बिहार में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल- 4 IAS, 7 IPS व 22 DSP बदले
बिहार में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गशया है। गृह विभाग ने इसकी अधियूचना शुक्रवार की शाम में जारी की। जानिए, कौन कहां गए।
पटना [जेएनएन]। गृह विभाग ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेर बदल करते हुए चार आइएएस, सात आइपीएस और 22 डीएसपी का तबादला कर दिया है। इनमें पांच जिलों के एसएसपी व एसपी शामिल हैं। बता दें कि गृह विभाग ने शुक्रवार को भी आठ आइपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया था।
दो आइएएस का तबादला, दो को नई जिम्मेदारी
भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को सरकार ने शनिवार को स्थानांतरित कर दिया। वहीं दो अफसरों को सरकार ने नई जवाबदेही सौैंपी है। देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी की।
शिक्षा विभाग में अपर सचिव के रूप में तैनात मनोज कुमार को स्थानांतरित करते हुए स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव के रूप में तैनात किया गया है। वह बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के प्रभार में भी रहेंगे। भविष्य निधि निदेशालय में उप निदेशक के रूप में तैनात सुरेंद्र झा को राजस्व पर्षद में सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया है। वहीं आलोक कुमार को बिहार राज्य जल विद्युत निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वह ब्रेडा के निदेशक के प्रभार में भी रहेंगे। सतीश चंद्र झा को शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया है।
इन आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर को हटाकर उन्हें समस्तीपुर के एसपी की नई जिम्मेदारी दी गई है। जबकि, बीएमपी-10 के समादेष्टा गरिमा मलिक को दरभंगा का एसएसपी बनाया गया है। वहीं दरभंगा के एसएसपी मनोज कुमार को मुजफ्फरपुर एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। गृह विभाग ने शनिवार को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है।
बेगूसराय के एसपी आदित्य कुमार को भोजपुर का एसपी बनाया गया है। जबकि, भोजपुर के एसपी अवकाश कुमार को बेगूसराय के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं समस्तीपुर के एसपी दीपक रंजन को वहां से हटाकर बीएमपी-10 में गरिमा मलिक की जगह समादेष्टा बनाया गया है। दीपक रंजन के पास एसपी निगरानी का अतिरिक्त प्रभार भी होगा। वर्ष 2016 बैच के परीक्ष्यमान आइपीएस विनय तिवारी को गोपालगंज सदर का एसडीपीओ बनाया गया है।
ये डीएसपी व एसडीपीओ भी बदले
स्थानांतरित बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों में ये भी शामिल हैं।
-शेरघाटी (गया) के SDPO बने रविश कुमार
-तारापुर (मुंगेर) के SDPO बने रमेश कुमार
-महुआ (वैशाली) के SDPO बने मुंद्रिका प्रसाद
-बेलहर (बांका) के SDPO बने मदन कुमार आनंद
-फतुहा (पटना) के SDPO बने मनीष कुमार सिन्हा
-बेगूसराय के SDPO बने मनोज कु तिवारी
-पूर्णिया सदर के SDPO बने सुनील कुमार
-बिहार शरीफ के SDPO बने इमरान परवेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।