शपथ लिए बिना ही काम पर लग गईं मैथिली ठाकुर, बोलीं- 'छुट्टी' शब्द भूल गई हूं
बिहार की सबसे युवा विधायक मैथिली ठाकुर, अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार, शपथ लेने से पहले ही काम पर लग गई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी महसूस हो रही है और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। मैथिली ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने छुट्टी जैसे शब्दों को भुला दिया है।

मैथिली ठाकुर(फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, जागरण। बिहार की सबसे युवा विधायक मैथिली ठाकुर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा की विजेता उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने अभी तक शपथ तो नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने अपना काम करना शुरू कर दिया है।
एएनआई से बात करते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा कि उन्हें अ बहुत बड़ी जिम्मेदारी महसूस हो रही है. साथ हीं उन्होंने कहा कि भले ही अभी तक उन्होंने शपथ नहीं ली है, लेकिन उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है।
आराम जैसे शब्दों का मतलब भूल गई
मैथिली ठाकुर ने आगे कहा कि चुनाव जीतने के बाद वेकेशन, छुट्टी या आराम जैसे शब्दों का मतलब ही भूल गई हैं. उन्होंने कहा, “ अंदर से बहुत स्ट्रॉन्ग फीलिंग आ रही है कि अब देर नहीं करनी है और काम में लग जाना है। इसके लिए वो उनका लगातार लोगों से मिलना-जुलना चल रहा है।”
मैथिली ने आगे कहा कि जनता ने उन्हें बहुत उम्मीद के साथ चुना है और वे इन उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने एसआईआर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि , "मैं विपक्ष के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती... मेरा काम अपने विधानसभा क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए काम करना है..."
इनपुट एएनआई के साथ

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।