Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे छोड़ कर पूजा से बात करने गए थे मैं भी बहुत रोती थी, CM नीतीश के ट्वीट पर यह जवाब हो रहा वायरल

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Wed, 19 May 2021 10:12 AM (IST)

    Viral Post जब तुम मुझे छोड़कर पूजा से बात करने जाते थे तो मैं बहुत रोती थी। अब मैं अपनी खुशी से शादी करने जा रही हूं तो इसे रोकने की कोशिश मत करो प्‍लीज। मैं शादी भले किसी और से कर लूं लेकिन दिल में हमेशा तुम्‍ही रहोगे।

    Hero Image
    बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार। फाइल फोटो

    पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों ट्वीट कर राज्‍य में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया था। उनके इस ट्वीट पर एक लड़के ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार को लॉकडाउन में शादियों पर भी रोक लगा देनी चाहिए। पंकज कुमार गुप्‍ता नाम के इस युवक ने सीएम को ट्वीट करते हुए बताया कि इसी लॉकडाउन में उसकी प्रेमिका किसी और से शादी रचाने जा रही है। अगर सीएम शादियों पर भी रोक लगा दें तो उसकी प्रेमिका की शादी भी रुक जाएगी। इस युवक की दिलचस्‍प मांग पर जवाब भी बेहद दिलचस्‍प मिल रहे हैं। नव्‍या कुमारी नाम की एक लड़की के नाम से बने ट्वटिर हैंडल से इस युवक को जो जवाब मिला है, वह आपको भी हंसने को मजबूर कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं खुशी से शादी कर रही हूं, ऐसा मत करो प्‍लीज

    नव्‍या नाम के ट्विटर हैंडल से पंकज को जवाब देते हुए लिखा गया है कि जब तुम मुझे छोड़कर पूजा से बात करने जाते थे तो मैं बहुत रोती थी। अब मैं अपनी खुशी से शादी करने जा रही हूं तो इसे रोकने की कोशिश मत करो प्‍लीज। मैं शादी भले किसी और से कर लूं, लेकिन दिल में हमेशा तुम्‍ही रहोगे। मेरी शादी में जरूर आना, मैं तुम्‍हें देखकर ही विदा होना चाहती हूं।

    इसके बाद पूजा का भी आ गया जवाब

    नव्‍या के ट्वीट के जवाब में पूजा नाम के एक ट्विटर हैंडल से और भी दिलचस्‍प जवाब आया है। पूजा का कहना है कि पंकज ने उससे कभी बात ही नहीं की। वह नव्‍या को बता रही है कि उससे किसी ने झूठ बोल दिया है। वह कह रही है कि यह शादी मत करो, वर्ना पंकज मर जाएगा।

    पंकज ने ये लिखा था मुख्‍यमंत्री के ट्वीट पर

    पंकज नाम के ट्विटर हैंडल से सीएम को टैग करते हुए लिखा गया था कि बेरोजगार होने के कारण मेरी गर्ल फ्रैंड मुझे छोड़कर दूसरे से शादी कर रही है। ग्रेजुएट होकर भी मैं बेरोजगार हूं। मेरी गर्ल फ्रैंड के पापा को दामाद के तौर पर सरकारी नौकरी वाला लड़का चाहिए। उसने लिखा कि बेरोजगार होने के कारण ही उसे रिजेक्‍ट कर दिया गया। उसने यह भी लिखा कि उसकी गर्ल फ्रैंड की शादी 19 मई को है। उसने सीएम से अनुरोध किया कि कोई भी युवा बेरोजगार न रहे और उसकी प्रेमिका उसे दूर ना हो।

    पहली नजर में किसी की शरारत होने का शक

    इस ट्वीट पर एक नजर डालने पर यह किसी की शरारत लगती है। इसके जवाब भी वैसे ही अटपटे हैं जैसा कि सवाल। हालांकि सीएम नीतीश कुमार की पोस्‍ट पर इस सवाल के जवाब में बनी थ्रेड काफी लंबी हो गई है। लड़के-लड़कियां यहां खूब मजे ले रहे हैं और एक से बढ़ कर एक कमेंट कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी की इस कठिन आपदा में मुख्‍यमंत्री की एक गंभीर पोस्‍ट पर ऐसी टिप्‍पणियां कहां तक उचित हैं, इसका फैसला आप खुद ही लीजिए।

    comedy show banner
    comedy show banner