Bihar: ATM काटने की सूचना पर पहुंची पटना पुलिस के उड़े होश, आधी रात में केबिन में मिला प्रेमी जोड़ा
Patna Police-एटीएम की निगरानी कर रहे कर्मी ने पुलिस को सूचना दी कि शालीमार रोड स्थित एटीएम को काटा जा रहा है। मौके पर पुलिस पहुंची तो प्रेमी जोड़ा पुलिस को देख सहम गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों मेडिकल के छात्र हैं।

पटना, जागरण संवददाता। पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एटीएम काटने की सूचना पर पुलिस आननफानन मौके पर पहुंची तो एटीएम केबिन में शातिर बदमाश की जगह प्रेमी जोड़ा मिला। पुलिस ने प्रेमी जोड़े को पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
कंकड़बाग थाना पुलिस को बुधवार रात को सूचना मिली कि शालीमार मोड स्थित एटीएम को काटने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस जवान मौके पर पहुंचे लेकिन वहां एटीएम काटते कोई नहीं मिला बल्कि एक प्रेमी जोड़ा एटीएम केबिन में था। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों से पूछताछ में जुट गई। पूछताछ में सामने आया कि लड़का और लड़की मेडिकल के छात्र हैं। पुलिस ने पूछताछ और सत्यपान के बाद दोनों को छोड़ दिया।
पुलिस को एटीएम काटने की सूचना देर रात ढाई बजे एटीएम कंट्रोल रूम के कर्मी ने दी थी। मुंबई कंट्रोल रूम में बैठे कर्मी सीसीटीवी कैमरे से एटीएम की निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एटीएम केबिन में लड़का-लड़की को देखा। दोनों एटीएम के केबिन में काफी देर से थे। दोनों न पैसे निकाल रहे थे और न ही बाहर जा रहे थे। दोनों की भूमिका संदिग्ध लगने पर कंट्रोल रूम में बैठे कर्मी ने फौरन कंकड़बाग थाने में फोन कर सूचना दी कि एटीएम काटने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो प्रेमी जोड़ा पुलिस को देखकर सहम गया।
पत्नी और दो बच्चों को छोड़ भागा भागलपुर का युवक
वहीं झारखंड पुलिस फरार एक युवक को पकड़ने के लिए भागलपुर पहुंची। भागलपुर के नाथनागर थाना क्षेत्र के नरगा निवासी मोहसिन ने झारखंड के गोड्डा जिले की लड़की से 10 साल पहले शादी की थी। मोहसिन अपने दो बच्चों और पत्नी को छोड़कर फरार है।
मोहसिन की पत्नी ने साल 2019 में उसपर धोखाधड़ी करने व परिवार का भरण पोषण नहीं करने का केस दर्ज करवाया था। गोड्डा नगर थाना के एएसआई करम सिंह ने बताया कि आरोपी मोहसिन के खिलाफ धोखाधड़ी करने और परिवार का भरण पोषण नहीं करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया था।
शुक्रवार को न्यायालय के निर्देश पर भागलपुर पहुंची गोड्डा पुलिस ने आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया। झारखंड पुलिस ने मोहसिन के परिजनों को सख्त हिदायत दी कि उसे जल्द कोर्ट में पेश करे। ऐसा नहीं करने पर अगली कार्रवाई में कुर्की जब्ती की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।