Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lord Buddha Jayanti: भगवान बुद्ध का इस तरीके से कर सकते हैं दर्शन, विपश्‍यना का भी है इंतजाम

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Tue, 25 May 2021 06:36 PM (IST)

    Lord Buddha Jayanti पटना के फ्रेजर रोड स्थित बुद्ध स्मृति पार्क में भी बुद्ध जयंती समारोह नहीं मनाया जा रहा है। इस मौके पर ऑनलाइन माध्यम से मन को एकाग्र करने के लिए विपश्यना मेडिटेशन का एक लिंक जारी किया गया है।

    Hero Image
    भगवान बुद्ध की जयंती पर नहीं आयोजित होंगे समारोह। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण संवाददाता। Lord Buddha Jayanti: भगवान बुद्ध की जयंती पर इस बार बड़े समारोह आयोजित नहीं हो सकेंगे। भगवान बुद्ध से जुड़े स्‍थलों पर प्रतीकात्‍मक तौर पर आयोजन होंगे, लेकिन इसमें बाहर से किसी भी आम आदमी की भागीदारी नहीं होगी। मंदिर और मठों के पुजारी ही जयंती पर धार्मिक अनुष्‍ठान्‍न पूरे करेंगे। कोरोना संक्रमण और बिहार में लगे लॉकडाउन का असर गया के विश्‍व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर सहित सभी प्रमुख बौद्ध स्‍थलों पर दिखेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के फ्रेजर रोड स्थित बुद्ध स्मृति पार्क में भी बुद्ध जयंती समारोह नहीं मनाया जा रहा है। हालांकि यहां हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान बुद्ध जयंती के मौके पर पार्क का रंग-रोगन किया गया है। पार्क के अंदर और बाहर के पाथवे का रंग-रोगन किया गया है। इसके साथ ही पूरे पार्क की साफ-सफाई भी की गई है। रंग-रोगन के बाद पार्क की खूबसूरती देखते ही बन रही है। बुद्ध जयंती के मौके पर ऑनलाइन माध्यम से मन को एकाग्र करने के लिए विपश्यना मेडिटेशन का एक लिंक जारी किया गया है।

    ध्यान से पहले मन को एकाग्र करना जरूरी

    बुद्ध स्मृति पार्क स्थित पाटलिपुत्र विपश्यना केंद्र के इंचार्ज किरीट भायाणी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते विपश्यना केंद्र बंद है। लोगों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, लेकिन ये प्रशिक्षण सिर्फ पुराने सदस्यों के लिए है, जो कोर्स कर चुके हैं। बुद्ध जयंती के मौके पर हमलोग एक लिंक दे रहे हैं। इस लिंक पर क्लिक कर नए लोग अपने मन को एकाग्र कर सकते हैं। मन को एकाग्र करने के लिए आपको लिंक https://youtu.be/TMfMdj7XAbk" rel="nofollow पर क्लिक करना होगा। 19 मिनट के इस वीडियो में आनापान साधना के तहत मन को एकाग्र करने के बारे में बड़े ही बेहतर ढंग से बताया गया है। साधना के पहले कदम को आनापान साधना कहते हैं। मन की शुद्धि के लिए इसे किया जाता है।

    बुद्ध स्मृति पार्क का करें वर्चुअल टूर

    लॉकडाउन में पार्क प्रमंडल के तमाम पार्कों के साथ-साथ बुद्ध स्मृति पार्क भी बंद है। लेकिन आप घर बैठे इस पार्क का वर्चुअल टूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको टूरिज्म बिहार के वेबसाइट tourism.bihar.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाते ही बुद्ध स्मृति पार्क का इतिहास के साथ-साथ भगवान बुद्ध का स्तूप, पार्क में लगा बोद्धि वृक्ष के अलावे पार्क के तमाम तस्वीरें देख सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner