Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकर संक्रांति पर पटना के राबड़ी आवास में रहेगा सन्नाटा, तेजस्‍वी-राजश्री संग दिल्ली में दही-चूड़ा खाएंगे लालू

    मकर संक्रांति के अवसर पर पटना स्थित राबड़ी आवास पर सन्नाटा रहेगा। लालू परिवार दिल्‍ली में मीसा भारती के आवास पर मकर संक्रांति मनाएगा। वहां लालू प्रसाद यादव बेटे तेजस्‍वी यादव व बहु राजश्री यादव संग दही-चूड़ा खाएंगे। लालू परिवार में बहु राजश्री की यह पहली मकर संक्रांति है।

    By Amit AlokEdited By: Updated: Wed, 12 Jan 2022 07:04 PM (IST)
    Hero Image
    मां राबड़ी देवी एवं पत्‍नी राजश्री यादव के साथ तेजस्‍वी यादव। फाइल तस्‍वीर।

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छठ (Chhath) की तरह उनका दही-चूड़ा भोज (Dahi-Chura Bhoj) भी हमेशा चर्चा में रहता आया है। लेकिन इस साल मकर संक्रांति (makar Sankranti) के अवसर पर पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास (Rabri House) पर सन्नाटा छाया रहेगा। लालू प्रसाद यादव दिल्‍ली में बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के आवास पर रहकर इलाज करा रहे हैं। पत्‍नी राबड़ी देवी छोटी बहू राजश्री यादव (Rajshree Yadav) के साथ वहां पहुंच चुकी हैं। दोनों बेटे तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) व तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी दिल्‍ली पहुंच चुके हैं। पूरा परिवार इस बार मकर संक्रांति के अवसर पर दिल्ली में मीसा भारती के घर जुटेगा। वहां लालू प्रसाद यादव परिवार के साथ चूड़ा-दही खाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुर्खियों में रहा है लालू यादव का दही-चूड़ा भोज

    लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाला में जेल जाने के पहले तक मकर संक्रांति के अवसर पर उनका दही-चूड़ा भोज सुर्खियों में रहा। इसमें राजनीतिक दलों की सीमा से हटकर राजनेताओं की जुटान होती रही। लालू के दरवाजे आम लोगोंं के लिए भी खुले रहे। लेकिन लालू प्रसाद यादव के जेल जाने का इसपर असर पड़ा।

    कोरोना की तीसरी लहर ने उम्‍मीदों पर फेरा पानी

    इस साल लालू लंबे समय के बाद जेल से बाहर हैं, इसलिए उम्‍मीद की जा रही थी कि पटना के राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा भोज की धूम रहेगी। खासकर तेजस्‍वी यादव की शादी के बाद लालू के घर नई बहु के आगमन के बाद मकर संक्रांति के अवसर पर बड़े आयोजन की उम्‍मीद थी। लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के कारण ऐसा होता नहीं दिख रहा है। कोरोना की तीसरी लहर ने उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया है।

    लालू परिवार में राजश्री की पहली मकर संक्रांति

    तेजस्‍वी यादव की शादी के बाद उनकी पत्‍नी राजश्री यादव की लालू परिवार में यह पहली मकर संक्रांति है। यह आयोजन लालू परिवार दिल्‍ली में मीसा भारती के आवास पर करेगा। इसके लिए राबड़ी देवी मंगलवार को बहू राजश्री के साथ दिल्ली पहुंच गईं। उनके साथ तेज प्रताप भी दिल्ली गए। उनके पहले तेजस्वी यादव हैदराबाद से सीधे दिल्ली पहुंचे। तेजस्‍वी विपक्षी एकता की कोशिश के तहत हैदराबाद गए थे।

    मीसा भारती के दिल्‍ली आवास पर पूरा परिवार

    फिलहाल, पूरा लालू परिवार दिल्ली में है। पटना के उनके आवास पर सन्‍नाटा पसरा है। अब मीसा भारती के आवास पर लालू प्रसाद यादव के पारिवारिक दही-चूड़ा भोज का इंतजार है।