Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pappu Yadav को क्यों RJD में शामिल कराना चाहते थे लालू? कांग्रेस नेता ने बता दिया सबकुछ, इस सीट को लेकर सियासत तेज

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 01:45 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव से पहले टिकट को लेकर बिहर में सियासत तेज है। पप्पू यादव ने हाल ही में अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कराया है। वह पूर्णिया सीट को लेकर मजबूती से जुटे हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा कि वे मर जाएंगे लेकिन कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे। दुनिया छोड़ देंगे लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे। अब पप्पू ने लालू यादव पर भी बड़ा बयान दिया है।

    Hero Image
    कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव। फोटो- जागरण

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News In Hindi बिहार में भले ही एनडीए में सीट बंटवारा हो चुका है, लेकिन इंडी गठबंधन में अब तक रस्साकसी जारी है। सीट बंटवारे से पहले ही लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राजद (RJD) ने बिहार में अपने प्रत्याशियों को कुछ सीटों पर सिंबल देना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफवाह है कि पूर्णिया लोकसभा सीट (Purnia Lok Sabha Election) पर भी राजद ने अपना प्रत्याशी फाइनलकर दिया है। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। 

    दरअसल, पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने हाल ही में अपनी पार्टी का कांग्रेस (Congress) में विलय कराया है। वह लंबे समय से पूर्णिया सीट को लेकर फील्डिंग कर रहे हैं। कई बार, पप्पू यादव इस सीट पर महागठबंधन की ओर से दावेदारी कर चुके हैं। इसको लेकर अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा कि वे मर जाएंगे, लेकिन कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे। दुनिया छोड़ देंगे, लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे।

    पप्पू यादव ने बता दिया क्या चाहते थे लालू

    अब पप्पू यादव ने लालू यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव चाहते थे कि वह मधेपुरा सीट से चुनाव लड़ें, लेकिन पप्पू ने साफ तौर पर मना कर दिया। पप्पू यादव ने कहा कि वह इस सीट पर उनकी पूरी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि लालू यादव की इच्छा थी कि वह (पप्पू यादव) राजद में शामिल हो जाएं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस को चुना। 

    पप्पू ने आगे यह भी कहा कि जब एक विचारधारा पर महागठबंधन चल रहा है तो चाहे किसी पार्टी के साथ विलय हो, कोई फर्क नहीं होना चाहिए। इसमें अहंकार का कोई विषय नहीं है। उन्होंने कहा कि वह फिर यह कह रहे हैं कि दुनिया छोड़ देंगे लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे। 

    यह भी पढ़ें-

    Pawan Khera: सोशल मीडिया पर 'खेला' करने के चक्कर में फंसे पवन खेड़ा, BJP नेता ने भेजा नोटिस; ये है आरोप

    Jharkhand Crime: होली से पहले पलामू में खूनी खेल, दो लोगों की गला रेतकर हत्या; जमीन को लेकर था विवाद