Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections : 'अंधा-कौवा' से I.N.D.I.A के दर्जनभर नेता आहत, ये नाम सुनकर बिफरे; Nitish से कर दी टिकट काटने की पैरवी

    महागठबंधन के दलों से जुड़े कई नेताओं ने सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से किसी पिछड़े को उम्मीदवार बनाने की मांग की है। शुक्रवार को यहां हुई बैठक में एक दर्जन से अधिक नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उनकी पूरी आस्था है। वह सरकार के विकास कार्यों का प्रचार करते हैं लेकिन जदयू उम्मीदवार के रूप में विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर मंजूर नहीं हैं।

    By Arun Ashesh Edited By: Prateek Jain Updated: Fri, 05 Jan 2024 05:10 PM (IST)
    Hero Image
    Lok Sabha Elections : महागठबंधन के नेता देवेश की उम्मीदवारी के विरोध में उतरे, सीएम को सौंपेंगे पत्र। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। महागठबंधन के दलों से जुड़े कई नेताओं ने सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से किसी पिछड़े को उम्मीदवार बनाने की मांग की है। शुक्रवार को यहां हुई बैठक में एक दर्जन से अधिक नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उनकी पूरी आस्था है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह सरकार के विकास कार्यों का प्रचार करते हैं, लेकिन जदयू उम्मीदवार के रूप में विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर मंजूर नहीं हैं। उनकी जगह किसी पिछड़ा को उम्मीदवार बनाया जाए।

    बैठक में इस आशय का एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसकी प्रति मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी जाएगी।

    नीतीश कुमार ने घोषित किया था उम्‍मीदवार

    मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 29 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ही देवेशचंद्र ठाकुर को सीतामढ़ी के लिए जदयू उम्मीदवार घोषित किया। वे जदयू के पहले घोषित उम्मीदवार हैं।

    इन नेताओं ने आरोप लगाया कि ठाकुर ने सीतामढ़ी के जन प्रतिनिधियों को अंधा एवं कौवा कहा था। इसके लिए वे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। कहा कि विधान परिषद के सभापति के संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति के मुंह से जन प्रतिनिधियों के लिए अपमानजनक टिप्पणी अशोभनीय और खेदजनक है।

    बैठक में पूर्व सांसद राम कुमार शर्मा, अर्जुन राय, विधान पार्षद रामेश्वर राय, पूर्व विधान पार्षद राज किशोर कुशवाहा, विधायक मुकेश यादव, जदयू नेता राणा रणधीर सिंह चौहान, पूर्व विधायक सुनीता चौहान, रंजू गीता, मंगीता देवी, अबुल दोजाना, सुनील कुमार, अजित कुमार सिंह टुन्ना एवं सुनील कुशवाहा आदि शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें -

    Bihar Teacher News: DLED पास अभ्यर्थियों को KK Pathak ने दी खुशखबरी, कहा- चिंता मत कीजिए बस मेहनत...

    गिर जाएगी नीतीश की सरकार! BJP के दिग्गज नेता ने बता दिया JDU का फ्यूचर, बोले- ज्यादा दिन साथ नहीं रहेंगे MLA-MP