Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ससुर चंद्रिका व पत्‍नी ऐश्‍वर्या पर भड़के लालू के लाल तेज प्रताप, बोले- उनकी तो सामने खड़े होने की औकात नहीं

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2020 01:19 PM (IST)

    तेज प्रताप यादव ने अपने सुसर चंद्रिका राय की औकात पर सवाल उठाया है। कहा है कि उनकी सामने खड़े होने की औकात भी नहीं है। पत्‍नी ऐश्‍वर्या को लेकर भी बड़ी-बड़ी बातें कही हैं।

    ससुर चंद्रिका व पत्‍नी ऐश्‍वर्या पर भड़के लालू के लाल तेज प्रताप, बोले- उनकी तो सामने खड़े होने की औकात नहीं

    पटना, जेएनएन। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)  के समधी चंद्रिका राय (Chandrika Rai) ने लालू की लालटेन को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के तीर से फोड़ने का मन बना लिया है। गुरुवार को वे नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल हो गए। इसके बाद उन्‍होंने अपने दामाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) तथा समधी लालू यादव पर हमला बोला। इस बीच यह खबर भी आई कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai) अपने पति तेज प्रताप यादव या देवर तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) के खिलाफ चुनाव लड़ सकतीं हैं। इन बातों के बीच अब तेज प्रताप यादव ने भी ससुर चंद्रिका राय पर हमला बोला है। तेज प्रताप ने कहा है कि चंद्रिका राय की सामने खड़े होने की औकात नहीं और चले हैं मुकाबला करने। पत्‍नी ऐश्‍वर्या के लिए कहा कि नारी का सम्‍मान करने के कारण चुप हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसे मुकाबला करना हो करे, डरने वाला नहीं

    तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को अपने ससुर चंदिका राय पर बड़ा हमला किया। कहा कि जिसे मुकाबला करना हो आए और करे। तेज प्रताप डरने वाला नहीं। तेज प्रताप यादव ने गुस्‍से में यहां तक कह डाला कि वे तो चंद्रिका राय को जानते तक नहीं। कहा, ''हिम्मत है तो चंद्रिका राय आकर मेरे गेट पर मुकाबला करें।'' जनता जनता चंद्रिका राय को नहीं लालू यादव को चाहती है।

    ऐश्‍वर्या से कोई रिश्‍ता नहीं, लड़ने से नहीं पड़ता फर्क

    पत्‍नी ऐश्‍वर्या के अपने खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा पर तेज प्रताप ने कहा कि अब चंद्रिका राय के परिवार व उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है। ऐश्‍वर्या के खिलाफ लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। यह भी कहा कि वे नारी का सम्मान करने के कारण चुप हैं।