Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LJP के बाहुबली नेता बृजनाथी सिंह, नेता या अपराधी ...पढें पूरी खबर

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2016 10:58 PM (IST)

    जिस लोजपा नेता बृजनाथी सिंह की शुक्रवार को हत्या हुई, वो पहले बिहार पुलिस में एक सिपाही था। आए दिन वह किसी न किसी से उलझता रहता था। झगड़े के कारण उसने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और गांव लौट गया। गांव में वह छोटे अपराध करने लगा।

    Hero Image

    पटना। जिस लोजपा नेता बृजनाथी सिंह की शुक्रवार को हत्या हुई, वो पहले बिहार पुलिस में एक सिपाही था। आए दिन वह किसी न किसी से उलझता रहता था। झगड़े के कारण उसने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और गांव लौट गया। गांव में वह छोटे अपराध करने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धीरे-धीरे उसका मनोबल इतना बढ गया कि वह अपने इलाके में आतंक का पर्याय बन गया। सबसे पहले बृजनाथी सिंह पर तीन लोगों की गला रेत कर हत्या करने का आरोप लगा। उसके बाद गाँव के ही एक अन्य व्यक्ति की हत्या के मामले में उसे सजा सुनाई गई थी।

    अपराध की दुनिया में पहला कदम

    एक साथ तीन लोगों की गर्दन रेतकर हत्या कर गंगा में फेंक देने के बाद बृजनाथी सिंह अपराध का पर्याय बन बैठा। हत्यारे बृजनाथी की दियारा इलाके में तूती बोलने लगी थी। गांव के ही रामजी सिंह की हत्या के मामले में वह सजायाफ्ता था। बाद में हाइकोर्ट से बेल पर वह बाहर आया था।

    राजनीति मे मुखिया के रूप में रखा कदम

    फतेहपुर गांव का मुखिया रह चुका बृजनाथ का पूरे इलाके में दबदबा था और उम्मीदवारों की जीत-हार तय करने में भी उसकी भूमिका रहती थी। उसने अपनी पत्नी को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ चुनाव लड़ाया था। उसके बाद खुद लोजपा में रहते उसने अपने बेटे को राघोपुर से पिछली विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार बनाया था।

    गैंगवार की आशंका बढ़ी

    बृजनाथी सिंह की हत्या के बाद वैशाली में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। इस बात को समझते हुए पुलिस पटना से लेकर वैशाली तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटी है। वैशाली-पटना पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। अपराधियों को जल्द पकड़ने की कोशिश हो रही है ताकि पीड़ित पक्ष को सड़क पर उतरने का मौका नहीं मिले।