Chhath Puja 2021 : बिहार में छठ की रौनक, नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय महापर्व
Chhath Puja 2021 बिहार में छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान्न सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन व्रतियों ने गंगा समेत अन्य नदियों और जलाशयों में स्नान करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इसे नहाय-खाय के नाम से जाना जाता है।

पटना, जागरण टीम। Chhath Puja 2021: बिहार में दो साल के बाद छठ की रौनक लौट आई है। पटना सहित तमाम शहरों और गांवों में सोमवार को व्रतियों ने नदियों औ जलाशयों में स्नान करने के बाद नहाय-खाय की रस्म पूरी की। व्रत के पहले दिन पटना के गंगा घाटों पर व्रतियों की अच्छी-खासी भीड़ भोर के वक्त से ही दिखी। पहले दिन व्रतियों ने गंगा समेत अन्य नदियों और जलाशयों में स्नान करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इसे नहाय-खाय के नाम से जाना जाता है। छठ को लेकर पटना सहित गंगा किनारे के सभी शहरों में प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। औरंगाबाद के देव में भी छठ को लेकर प्रशासन सजग दिख रहा है। अधिक भीड़ वाले स्थलों पर पुलिस के साथ ही मेडिकल टीम, मजिस्ट्रेट, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को तैनात किया गया है।
2.54 PM- पटना में नहाय खाय के साथ छठ के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान घाट पर छठ व्रतियों ने पूजा अर्चना की।
02.00 PM - बिहार के बक्सर, भोजपुर, सारण, पटना, वैशाली, बेगूसराय, भागलपुर आदि जिलों में गंगा घाटों को छठ के लिए विशेष तौर पर सजाया गया है। हर जगह घाटों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। व्रती बुधवार को घाटों पर पहला अर्घ्य देंगे।
01.15 PM - छठ घाटों पर निर्बाध तरीके से बिजली सप्लाई के लिए बिजली कंपनी ने इंजीनियरों को घाट पर ही तैनात करने का फैसला किया है। छठ के पहले अर्घ्य के दिन ये इंजीनियर अपनी टीम के साथ घाटों पर कमान संभाल लेंगे। बिजली कंपनी की टीम अर्घ्य के दिन शाम से लेकर पूरी रात तक घाट पर ही तैनात रहेगी। बिजली की सप्लाई किसी भी हाल में बाधित नहीं हो, इसके लिए जेनरेटर की भी व्यवस्था की गई है।
12.40 PM - पटना के पाटीपुल घाट पर एनडीआरएफ का अस्थायी कैंप बना दिया गया है। यहां रिवर एंबुलेंस की तैनाती भी की गई है। रिवर एंबुलेंस के तौर पर हाई स्पीड बोट पर मेडिकल टीम हर समय मदद के लिए तैयार रहेगी। इसके जरिए जरूरतमंद को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा।
11.50 AM - पटना में दानापुर से पटना सिटी तक के कुल 91 गंगा घाटों पर प्रशासन की ओर से मेडिकल टीम की तैनाती की गई है। मेडिकल टीम को एंबुलेंस का सपोर्ट भी रहेगा। शहर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को पर्व के दौरान अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।
11.32 AM - पटना में गंगा घाटों पर स्पीड बोट और वाटर एंबुलेंस को भी तैनात किया जा रहा है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही कई घाटों का जायजा लेकर जरूरी निर्देश दिए थे। प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल और डीएम डा. चंद्रशेखर लगातार घाटों का जायजा ले रहे हैं।
11.25 AM - पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर इस बार छठ पूजा होने की संभावना नहीं बन पा रही है। प्रशासन की काफी कोशिशों के बाद भी इस घाट तक जाने के लिए रास्ता नहीं बन सका है। गंगा का जलस्तर अधिक रहने और पानी के कुछ ही दिन पीछे हटने के कारण इस घाट तक जाने वाले रास्ते में दलदल जैसी स्थिति हो गई है। प्रशासन ने यहां जाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम करने की कोशिश की, लेकिन यह कामयाब नहीं हो सकी।
11.15 AM - बिहार सरकार ने छठ से जुड़े इंतजामों के लिए अलग से राशि सभी नगर निकायों को आवंटित की है। केवल पटना और आसपास के इलाकों में ही छठ पर सरकार की ओर से करीब ढाई करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसके साथ ही सभी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत को फंड उपलब्ध कराया गया है।
11.00 AM - पटना के गंगा घाटों पर नहाय-खाय के लिए व्रतियों की भीड़ देखने को मिली। ऐसा नजारा गंगा घाट पर दो साल के बाद दिख रहा है। पिछले साल कोविड की सख्त गाइडलाइन के कारण घाटों पर ऐसी रौनक नहीं थी। पटना में छठ के लिए सबसे अधिक स्पेस दीघा घाट के पास उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।