Live Bihar Breaking News : स्कूल से 60 बोरी अफीम का भूसा बरामद, प्रधानाध्यापक और उनका भाई फरार; पिता गिरफ्तार
Bihar Latest News Updates In Hindi Live : बिहार की पॉलिटिक्स, एजुकेशन, अपराध, वायरल वीडियो या फोटो और मौसम जैसी तमाम छोटी-बड़ी खबरों की सभी अपडेट www.jagran.com पर पढ़ें।

पटना, जागरण डिजिटल डेस्क : Latest Bihar Live News Updates in Hindi : बिहार पॉलिटिक्स, मेडिकल, क्राइम, एजुकेशन, बिजनेस, वायरल वीडियो, मनोरंजन, मौसम, खेती-किसानी, भोजपुरी सिनेमा और परिवहन व ट्रेन से जुड़ीं सभी खबरें यहां पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में...
एसएसबी और जिला पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर बेंगादोहर प्राथमिक विद्यालय के कमरे से 60 बोरी अफीम की भूसी बरामद किया। भूसी पिछले दो महीने से रखी थी। मामले में एसएसबी के सहायक कमांडेंट शिवम कृष्णन ने प्राथमिकी कराई है। प्राथमिकी में स्कूल प्रधानाध्यापक अशोक पासवान, उसके पिता शिवनंदन पासवान और भाई अनिरुद्ध पासवान को नामजद किया गया है। प्रधानाध्यापक के पिता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुंगेर के नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के लडैयाटाड़ थाना अंतर्गत पैंसरा सखोल, जमुनिया व न्यू पैसरा के जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में ऑपरेशन सैडो (सर्च एंड डिस्ट्रोय) चलाकर दो आइइडी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर एएसपी अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस, विशेष कार्य बल व अर्द्धसैनिक बलों के सहयोग से यह अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पैसरा व न्यू पेसरा के बीच पहाड़ी रास्ते में दो आइइडी बरामद हुए। दोनों को बम निरोधक दस्ते ने जंगलों में निष्क्रिय कर दिया।
पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर और असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर से लूट का मामला सामने आया है। दोनों ही पैसे जमा करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बौद्ध विहार शाखा से भूतनाथ रोड जा रहे थे। इस दौरान लुटेरों ने उनसे 20 लाख 70 हजार रुपये लूट लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मारपीट में घायल नावकोठी थाना क्षेत्र के गांधी नगर गम्हरिया निवासी राम सुंदर महतो के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। बीती 23 अगस्त को अगवा कर उसकी पिटाई की गई थी। मृतक बेगूसराय के एक चिकित्सक के क्लिनिक पर कंपाउंडर था।
नेवारी में 8 वर्षीय बच्चे की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना तरैया थाना क्षेत्र की है। यहां के नेवारी एसएच 73 पर एक ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया था। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के बाद ट्रक को रोक लिया था। हालांकि चालक फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।
जयनगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड में बुधवार देर रात पुलिस गश्ती वाहन की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
शाहपुर के कारनामेपुर ओपी अन्तर्गत कदमडेरा-लक्ष्मी डेरा गांव में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका 45 वर्षीय मीना देवी कदमडेरा-लक्ष्मीडेरा गांव निवासी संतोष यादव की पत्नी थी। पति पेशे से ग्रामीण चिकित्सक है। शव का पोस्टमार्टम आरा के सदर अस्पताल में कराया गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आज 12 बजे फुलपरास के कलापट्टी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 16 सितंबर को झंझारपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर यह बैठक है। कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा नित्यानंद राय करेंगे।
मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर रेलवे ढाला के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला है। घटना की सूचना पर मशरक थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतका की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
बाइक सवार बदमाशों ने चिरैया के नयका टोला के पास पटना से घोड़ासहन के बगहा लौटने के दौरान मधुबनी में पदस्थापित एसएसबी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक धर्मेंद्र कुमार बगहा के वार्ड संख्या-15 के निवासी जगदीश प्रसाद का पुत्र था। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बदमाशों की खोज की जा रही है।