Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में गैस टैंकरों से हो रही शराब की तस्करी, लोकसभा चुनाव के चलते हरकत में आया प्रशासन; दे दिया ऐसा निर्देश

    लोकसभा चुनाव के चलते शराब तस्करी पर निगरानी और अधिक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। खासकर झारखंड बंगाल और उत्तरप्रदेश के साथ नेपाल की सीमा के चेकपोस्ट पर सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। हाल ही में गैस टैंकरों के जरिए शराब तस्करी होने की जानकारी मिली जिसके बाद मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने गैंस टैंकरों में भी डिजिटल लॉक लगाने का निर्देश जारी किया है।

    By Rajat Kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 10 Apr 2024 08:48 PM (IST)
    Hero Image
    गैस टैंकरों से हो रही शराब तस्करी, लगेगा डिजिटल लॉक। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। लोकसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्करी पर निगरानी और बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। खासकर झारखंड, बंगाल, उत्तरप्रदेश के साथ नेपाल की सीमा के चेकपोस्ट पर सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

    हाल के दिनों में गैस टैंकरों के जरिए भी शराब तस्करी किए जाने की जानकारी मिली है, जिसके बाद मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने गैंस टैंकरों में भी डिजिटल लॉक लगाने का निर्देश जारी किया है।

    मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के अनुसार, पालीगंज में मद्य निषेध टीम ने गश्ती के क्रम में एचपी गैस टैंकर सक कुल 498 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।

    इसे देखते हुए विभाग ने सभी सहायक आयुक्तों और मद्यनिषेध अधीक्षकों को गैस टैंकरों पर विशेष नजर रखने और उसमें डिजिटल लाक लगाने का निर्देश दिया है।

    राज्य से गुजरने वाले पेट्रोल और डीजल के टैंकरों में विभाग के निदे्रश पर पहले से डिजिटल लाक लगाया जा रहा है, अब गैस टैंकरों पर भी डिजिटल लाक लगाया जाएगा।

    मार्च तक पकड़ी गई सात लाख लीटर शराब

    इस साल मार्च तक सात लाख लीटर से अधिक शराब पकड़ी गई है। आचार संहिता लगने के बाद से लगभग डेढ़ लाख लीटर शराब बरामद हुई है। पुलिस की मद्य निषेध इकाई के स्तर से भी शराब के विरुद्ध विशेष अभियान जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस माह नौ अप्रैल को पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र से विशेष अभियान दल ने 74.52 लीटर विदेशी शराब बरामद की। चार अप्रैल को पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र से यूपी के नंबर वाला शराब लदा ट्रक पकड़ा गया जिसमें 792 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

    तीन अप्रैल को औरंगाबाद के जम्होर थाना क्षेत्र से हरियाणा के नंबर वाले ट्रक पर लदी 621 लीटर शराब बरामद की गई। दो अप्रैल को मुजफ्फरपुर में होम डिलीवरी के नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए सकरा थाना क्षेत्र से एक बोलेरो पिकअप जब्त किया गया जिसपर करीब 936 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

    पिछले माह 31 मार्च को बक्सर के पुरानी भोजपुर ओपी क्षेत्र से एक ट्रक अवेध शराब पकड़ी गई। इसके एक दिन पूर्व बेगूसराय के बछवाड़ा में मकई के खेत से 2442 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इसी दिन सारण के अमनौर से विशेष अभियान दल ने एक बोलेरो पिकअप जब्त किया जिसपर 1143 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

    यह भी पढ़ें: Bihar Jamin Registry: रजिस्ट्री का ग्राफ गिरा, निबंधन कार्यालयों में सन्नाटा; सरकार को करोड़ों का नुकसान

    KK Pathak: भीषण गर्मी में भी स्कूल आएंगे पहली से आठवीं तक के सभी छात्र, शिक्षकों का इतने बजे स्कूल पहुंचना अनिवार्य