बिहार में शराब सचमुच बहुत खराब, अफसर की पहले गई नौकरी; अब सामने आई नई आफत
बिहार प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी शराब के कारण निलंबित हुए। नई आफत यह है कि अब उनकी पेंशन में अगले पांच साल तक 10 प्रतिशत की कटौती होगी। वे पूर्णिया ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना : बिहार में शराब सचमुच बहुत खराब साबित हो रही है। इसका अहसास बिहार प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को हो रहा है। शराब के कारण निलंबित हुए। सेवा से जबरन हटाए गए। नई आफत यह है कि अब उनकी पेंशन में अगले पांच साल तक 10 प्रतिशत की कटौती होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संदर्भ में तीन नवंबर को आदेश जारी कर दिया है।
अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी थे
यह मामला जिस अधिकारी से जुड़ा हुआ है, वे पूर्णिया जिला के वायसी में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी थे। 12 अक्टूबर 2019 को उन्हें वायसी बाजार स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में गैर-कानूनी हरकत करते पकड़ा गया। काफी हंगामा हुआ। लोगों की शिकायत पर पुलिस पहुंची।
शराब पीने की पुष्टि पर जाना पड़ा जेल
जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उन्हें तत्काल जेल दिया गया। किसी सरकारी सेवक के जेल जाने की स्थिति में निलंबन का प्रविधान है। ये निलंबित भी हुए। पूर्णिया के तत्कालीन जिलाधिकारी ने दो दिनों के भीतर साक्ष्य के साथ आरोप पत्र का गठन किया।
पेंशन से अगले पांच साल तक 10 प्रतिशत राशि की कटौती
विभागीय कार्रवाई शुरू हुई। पिछले साल के नवंबर में उन्हें वार्धक्य सेवानिवृत्ति दे दी गई। विभागीय कार्रवाई को पेंशन से जोड़ दिया गया। अनुशासनिक प्राधिकार ने उनकी पेंशन से अगले पांच साल तक 10 प्रतिशत राशि की कटौती की अनुशंसा की, जिसे विभाग ने स्वीकार कर लिया है। फिलहाल अफसर को शराब पीना महंगा पड़ा। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पीने के कारण पहले निलंबित हुए अब जबरन सेवा से हटाए गए। इसके बाद अब उनकी पेंशन में भी कटौती की जाएगी। अगले पांच साल तक 10 प्रतिशत की कटौती होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संदर्भ में तीन नवंबर को आदेश जारी कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।