Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: दरभंगा में जहरीली शराब पीने से तीसरी मौत, विक्रेता को पुलिस ने दबोचा; घर से दो लीटर देसी शराब जब्त

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Tue, 17 Oct 2023 10:09 AM (IST)

    बिहार के दरभंगा में जहरीली शराब पीने से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पुलिस ने स्थानीय इलाके में शराब बेचने वाले को दबोच लिया है। उसके घर से दो लीटर देसी शराब जब्त की गई है। इनके साथ शराब पीने वाले दो अन्य की खोज की जा रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा जिले के हायाघाट थानाक्षेत्र के मकसूदपुर गांव में जहरीली शराब पीने के बाद गंभीर हालत में डीएमसीएच में भर्ती लालटुन सहनी (55) की मौत सोमवार की देर रात हो गई। इधर, पुलिस ने मकसूदपुर में छापेमारी कर शराब बेचने के आरोपित दिनेश दास को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके घर से दो लीटर देसी शराब जब्त की गई है। इनके साथ शराब पीने वाले दो अन्य की खोज की जा रही है। इसके पहले रविवार की रात दशरथ सहनी उर्फ भुखला सहनी (56) की मौत हो गई थी। जबकि संतोष कुमार दास (26) की माैत सोमवार की सुबह हो गई थी।

    बताते हैं कि मकसूदपुर निवासी संतोष कुमार दास (26), दशरथ सहनी उर्फ भुखला सहनी (56), लालटुन सहनी (55), अर्जुन दास (55) और एक अन्य युवक रविवार को दिनेश दास से शराब खरीदकर एक साथ बैठकर पी।

    भोजन करने के बाद बिगड़ने लगी तबीयत

    इसके बाद सभी अपने घर चले गए। घर पहुंचकर भोजन करने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। पेट दर्द और उल्टी दस्त होने लगा। शुरू में घर के लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया।

    दशरथ सहनी को खून की उल्टी होने लगी। आंख की रोशनी गायब हो गई। पीएचसी पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। जबकि पेट दर्द की शिकायत के बाद संतोष दास को स्वजन ने सोमवार की सुबह हायाघाट पीएचसी में भर्ती कराया।

    प्राथमिक उपचार के बाद मौत

    प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। स्वजन ने दोनों के शव को बगैर पोस्टमार्टम कराए हायाघाट थाना के सामने स्थित श्मशान में जला दिया।

    अब तीसरे की मौत के बाद डीएमसीएच में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है। एसएसपी अवकाश कुमार के मुताबिक, शराब बेचने के आरोपित दिनेश दास से पूछताछ की जा रही है। उससे जब्त शराब को जांच के लिए भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- दरभंगा में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

    यह भी पढ़ें- दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, जहरीली शराब पीने से जान जाने की जताई जा रही आशंका