ईशान किशन की तरह क्या बिहार के वैभव सूर्यवंशी भी स्वीकार लेंगे ऑफर? सौरभ गांगुली से हो गई है बात
आइपीएल में राजस्थान रायल्स टीम के सदस्य वैभव सूर्यवंशी को कई राज्यों से घरेलू खेलने के लिए न्योता मिलने लगा है। अभी पटना के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन झारखंड से गोपालगंज के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार एवं रोहतास के आकाशदीप पश्चिम बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि वैभव के स्वजन कह रहे हैं कि वह बिहार से ही खेलेगा।

अक्षय पांडेय, पटना। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में एक पारी से देश-दुनिया में छा गए बिहार के वैभव सूर्यवंशी को कई राज्यों से घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए न्योता मिलने लगा है। आइपीएल में राजस्थान रायल्स टीम के सदस्य समस्तीपुर के ताजपुर निवासी 14 वर्षीय खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कर्नाटक, पश्चिम बंगाल एवं चेन्नई ने आफर दिया है। पूर्व बीसीसीआइ अध्यक्ष व भारतीय टीम के कप्तान रहे सौरभ गांगुली ने भी उन्हें बंगाल से खेलने का आमंत्रण दिया है।
कर्नाटक ने पहले दिया ऑफर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 11 छक्के और सात चौके की मदद से ताबड़तोड़ 101 रन की पारी खेलने से पहले ही कर्नाटक ने वैभव को अपने राज्य से खेलने के लिए आमंत्रण दिया था। सबसे कम उम्र में सैकड़ा जड़ने के बाद वैभव के पास पश्चिम बंगाल और चेन्नई से भी घरेलू क्रिकेट खेलने का आफर आया है।
परिवार बोला, बिहार से ही खेलेगा
वैभव इस सत्र में कहां से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे इसपर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन कुछ बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि, खिलाड़ी के स्वजनों ने बताया कि वैभव को कई राज्यों से खेलने का न्योता मिला है। सौरभ गांगुली ने भी उसे पश्चिम बंगाल से खेलने का न्योता दिया है, पर वह जबतक क्रिकेट खेलेगा, बिहार के लिए ही मैदान पर उतरेगा।
दूसरे राज्यों से खेल रहे ईशान, मुकेश और आकाशदीप
अभी भारतीय टीम के सदस्य रहे पटना के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन झारखंड से, गोपालगंज के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार एवं रोहतास के आकाशदीप पश्चिम बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। ईशान सनराइजर्स हैदराबाद, मुकेश कुमार दिल्ली कैपिटल्स और आकाशदीप रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आइपीएल खेलते हैं।
रणजी और अंडर-19 में नहीं मिलेंगे बड़े मैच
इस बार खराब प्रदर्शन के कारण बिहार रणजी और अंडर-19 टीम प्लेट ग्रुप में खेलने उतरेगा। बीसीसीआइ पुरुष सीनियर, अंडर- 23 और अंडर-16 में बीते सत्र में बेहतर प्रदर्शन के कारण राज्य की टीम एलीट के मुकाबले खेलेगी। सलामी बल्लेबाज वैभव बिहार के लिए रणजी भी खेलते हैं।
12 वर्ष में खेल लिया था रणजी ट्रॉफी मुकाबला
12 वर्ष में मुंबई के खिलाफ बिहार से खेलते हुए उन्होंने सबसे कम उम्र में रणजी खेलना का कीर्तिमान भी बनाया था। इस सत्र में वैभव को बिहार से रणजी खेलते हुए बड़ी टीमों के खिलाफ बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिलेगा। हालांकि, वैभव अभी 14 वर्ष के हैं, ऐसे में बीसीसीआइ पुरुष सीनियर, अंडर- 23 और अंडर-16 मुकाबले वे एलीट ग्रुप में शामिल टीमों से खेल सकते हैं।
आइपीएल की पांच पारियों में जड़े 16 छक्के
वैभव ने रणजी के पांच मैचों की 10 पारियों में 10 की औसत से 100 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 41 रन है। लिस्ट ए (वनडे) में छह मुकाबलों की छह पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 132 रन बनाए हैं। 71 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। आइपीएल के पांच मैचों की पांच पारियों में एक शतक की मदद से 155 रन बनाए हैं। इसमें 16 छक्के और 10 चौके शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।