क्रेडिट कार्ड के चक्कर में लग गया 80 हजार रुपए का चूना, पटना के शख्स वाली गलती आप न करें
Lifetime Free Credit Card Offer Scam लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के विज्ञापन आजकल खूब दिखते हैं। ऐसे क्रेडिट कार्ड के लिए कंपनी की ओर से एक भी पैसा आम तौर पर ग्राहक से नहीं लिया जाता है लेकिन पटना का एक शख्स तो बुरी तरह फंस गया।

पटना, जागरण संवाददाता। Patna News: इंटरनेट और स्मार्टफोन ने बैंकिंग के काम को जितना अधिक आसान किया है, उतना ही खतरा भी बढ़ा दिया है। लोगों के बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से रुपए उड़ाने की घटनाएं अब सबसे अधिक होने वाले अपराध की लिस्ट में शामिल हो रही हैं। पढ़े-लिखे और समझदार लोग भी साइबर ठगों के चक्कर में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं। ऐसा ही हुआ पटना में एक निजी कंपनी में बतौर सेल्स एक्जीक्यूटिव कार्यरत रोहित कुमार के साथ।
रोहित के मुताबिक जेनरेट नहीं हुई ट्रांजेक्शन आइडी
रोहित के मुताबिक, उन्होंने आइडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दिया था। बैंक कर्मी बता जालसाज ने उन्हें काल की और वाट्सएप पर एक लिंक भेज कर कार्ड के लिए दी गई जानकारी को अपडेट करने की बात कही। लिंक खोलते ही एक नंबर जेनरेट हुआ, जिसे जालसाज ने पूछ लिया। इसके बाद उनसे पुराने वाले एसबीआइ कार्ड से 10 रुपये भेजने को कहा गया। रकम जाने के कुछ देर बाद ही खाते से दो बार में 40, 300 और 40,600 रुपये की निकासी कर ली गई। आश्चर्य है कि इस लेन-देन की ट्रांजेक्शन आइडी भी जेनरेट नहीं हुई। ऐसे में रुपये किस अकाउंट में गए, इसका पता नहीं लग पा रहा है।
पुलिस ने 30 घंटे में भी नहीं दर्ज की प्राथमिकी
एक ओर जहां राजधानीवासी लगातार साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पटना पुलिस एफआइआर दर्ज करने के बजाय पीडि़त से थाने का चक्कर लगवा रही है। ताजा मामला एसके पुरी थाने का है। एक निजी कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव रोहित कुमार के एसबीआइ कार्ड से साइबर अपराधियों ने 80 हजार रुपये गायब कर दिए। शुक्रवार की देर शाम वह एसके पुरी थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने सूचना के 30 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की। हालांकि, थानाध्यक्ष एसके सिंह ने यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।