Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 फीट के छोटे से एक्टर रत्नेश, एक्ट्रेसेज उन्हें गोद में भी बैठा लेती हैं

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 14 Feb 2017 11:16 PM (IST)

    चार फीट के रत्नेश वर्णवाल, जिन्होने काफी संघर्ष के बाद फिल्मों में काम पाया और अपने बचपन के शौक को पूरा किया। उनकी एक ही ख्वाहिश थी कि उनकी शादी लंबी लड़की से हो।

    4 फीट के छोटे से एक्टर रत्नेश, एक्ट्रेसेज उन्हें गोद में भी बैठा लेती हैं

    पटना [जेएनएन]। बिहार के रत्नेश, जो छोटे कद और चुलबुले स्वभाव के चलते इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रत्नेश से जल्द घुलमिल जाती हैं। कई लड़कियां तो बच्चा समझ इन्हें गोद में भी बैठा लेती हैं। चार फीट के लंबे रत्नेश की ख्वाहिश थी कि उनकी शादी अपने से ज्यादा लंबी लड़की से हो। लेकिन रत्नेश को अपनी शादी के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार फीट के रत्नेश वर्णवाल, हैं भोजपुरी के राजपाल

    लंबा कद और अच्छी शक्ल सूरत फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए खास जरूरत मानी जाती है, लेकिन बिहार के छोटे कद के हैं रत्नेश वर्णवाल, जिन्होंने एक्टिंग के बल पर कामयाबी पाई है, लोग इन्हें भोजपुरी फिल्मों के राजपाल भी बुलाते हैं। भोजपुरी फिल्म से लेकर छोटे पर्दे तक, हर कहीं रत्नेश ने अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया है।

    यह भी पढ़ें: प्यार की एक नई कहानी : ‘नजीर’ ने ‘बानो’ की याद में बनवाया ‘ताजमहल’!

    बचपन से था फिल्मोें में काम करने का शौक

    बिहार के नरकटियागंज के रहने वाले रत्नेश का बचपन गरीबी में गुजरा। फिल्म देखने के लिए वह सिनेमा हॉल के पास मंडराते, लेकिन टिकट खरीदने को पैसा नहीं होता था। उन्होंने कहा कि मैं सिनेमा हॉल के गेट कीपर को इंटरवल के बाद पान मसाला खिलाकर फिल्म देख लेता था।

    फिल्म देखकर खुद को फिल्म का हिस्सा समझने लगता था और सिनेमा हॉल से बाहर निकलकर अपने दोस्तों से बताता था कि मेरा भी मन करता है कि मैं फिल्मों में काम करूं। यह सुनकर दोस्त मेरा मजाक उड़ाते थे, कहते थे कि अपनी शक्ल और कद को देखा है कभी जो फिल्मों में काम करेगा।

    सर्कस देखने गया तो सर्कस वाले घर पर पहुंच गए

    एक बार मेैं सर्कस देखने गया तो सर्कस वालों की नजर मुझपर पड़ी उन्होंने मेरा पीछा किया और मेरे घर आ गए।पिताजी से कहा कि अपने बेटे को हमें दे दीजिए।इसे सर्कस में काम करना सिखा देंगे। मुझे सर्कस में काम करना बिल्कुल पसंद नहीं था। मैंने पिता जी से मिन्नत की कि मुझे सर्कस में मत भेजिए, मेरा चेहरा देखकर उन्होंने सर्कस वालों को इंकार कर दिया।

    फिल्मों में काम करने का शौक लेकर चला गया मुंबई

    इस वारदात के बाद घर के लोग डर गए थे वो लोग मुझे घर के गांव के बाहर नहीं जाने देते थे। घरवालों ने डरा दिया था कि बाहर गए तो कोई तुम्हारे हाथ-पैर काटकर भिखारी बना देगा। लेकिन मुझे तो फिल्म में काम करने का जुनून सवार था, मैं मुंबई भाग गया। लेकिन वहां मेरे पास रूम का किराया देने के पैसे नहीं थे।

    काफी संघर्ष के बाद पूरा हुआ सपना

    पैसे देने की जगह मैं दोस्त के घर में खाना बनाता था और सबको खिलाता था, एेसा छह महीने तक चलता रहा।

    मुझे सबसे पहले फिल्म दीवाना में काम करने का मौका मिला, इस फिल्म के लिए मुझे पांच हजार रुपये मिले। यह फिल्म हिट रही इसके बाद मुझे कई फिल्मों में काम करने के अॉफर मिले। मैं अबतक चालीस से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका हूं।

    यह भी पढ़ें: DM की वाइफ बताती है यह हाई प्रोफाइल महिला, CM तक को किया फोन

    लंबी लड़की से शादी करने की थी ख्वाहिश

    फिल्मों में काम के बाद मुझे कई सीरियल्स में भी काम करने के मौके मिले। मैंने कई सीरियल्स में भी काम किया है। शादी की बात चली तो मेरी ख्वाहिश थी कि मेरी पत्नी मुझसे लंबी हो। मेरे लिए शादी के जितने भी प्रस्ताव आते थे, उनमें लड़की का कद छोटा तो किसी का दांत निकला हुआ था। एेसे कई प्रस्ताव आए लेकिन 2011 में मुझसे एक फीट लंबी लड़की से मेरी शादी हुई। मेरी जीवन संगिनी बहुत अच्छी है और हर कदम पर मेरे साथ चलती रही हैं, हम काफी खुश हैं।