Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में चुनाव के पहले लाइब्रेरियन की नियुक्ति की जाएः सभापति

    पाटलिपुत्र विवि के कुलसचिव प्रो. एनके झा ने कहा कि संस्था हमेशा जिंदा रहती है व्यक्ति आता और जाता है। बीडी कालेज की प्राचार्या प्रो. रत्ना अमृत ने कहा कि लाइब्रेरी को हमेशा ज्ञान की मंदिर के तौर देखा गया है। बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर में एक लाइब्रेरी होती है।

    By Akshay Pandey Edited By: Radha Krishna Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    चुनाव के पहले लाइब्रेरियन की नियुक्ति की जाए

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार सरकार युवाओं के लिए काफी कार्य कर रही है। लाइब्रेरियन की बहाली की भी प्रक्रिया चल रही है। चुनाव के पहले इसकी भी घोषणा कर देनी चाहिए। ये बातें मंगलवार को बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लाइब्रेरियन दिवस पर कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह में लाइब्रेरियन एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह की ओर से लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया। एमएलसी डा. संजीव ने कहा कि विश्वविद्यालयों और कालेजों में रिक्त लाइब्रेरियन की सीटों को जल्द भरा जाना चाहिए। सरकार की जितनी भी शाखाएं हैं, सभी जगहों पर नियुक्ति होनी चाहिए।

    पाटलिपुत्र विवि के कुलसचिव प्रो. एनके झा ने कहा कि संस्था हमेशा जिंदा रहती है, व्यक्ति आता और जाता है। बीडी कालेज की प्राचार्या प्रो. रत्ना अमृत ने कहा कि लाइब्रेरी को हमेशा ज्ञान की मंदिर के तौर देखा गया है। बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर में एक लाइब्रेरी होती है। समारोह में सभी 38 जिलों के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन निलेश ने किया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश कुमार, पटना जिला अध्यक्ष हर्षित राज सहित हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए।