बिहार में चुनाव के पहले लाइब्रेरियन की नियुक्ति की जाएः सभापति
पाटलिपुत्र विवि के कुलसचिव प्रो. एनके झा ने कहा कि संस्था हमेशा जिंदा रहती है व्यक्ति आता और जाता है। बीडी कालेज की प्राचार्या प्रो. रत्ना अमृत ने कहा कि लाइब्रेरी को हमेशा ज्ञान की मंदिर के तौर देखा गया है। बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर में एक लाइब्रेरी होती है।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार सरकार युवाओं के लिए काफी कार्य कर रही है। लाइब्रेरियन की बहाली की भी प्रक्रिया चल रही है। चुनाव के पहले इसकी भी घोषणा कर देनी चाहिए। ये बातें मंगलवार को बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लाइब्रेरियन दिवस पर कहीं।
समारोह में लाइब्रेरियन एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह की ओर से लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया। एमएलसी डा. संजीव ने कहा कि विश्वविद्यालयों और कालेजों में रिक्त लाइब्रेरियन की सीटों को जल्द भरा जाना चाहिए। सरकार की जितनी भी शाखाएं हैं, सभी जगहों पर नियुक्ति होनी चाहिए।
पाटलिपुत्र विवि के कुलसचिव प्रो. एनके झा ने कहा कि संस्था हमेशा जिंदा रहती है, व्यक्ति आता और जाता है। बीडी कालेज की प्राचार्या प्रो. रत्ना अमृत ने कहा कि लाइब्रेरी को हमेशा ज्ञान की मंदिर के तौर देखा गया है। बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर में एक लाइब्रेरी होती है। समारोह में सभी 38 जिलों के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन निलेश ने किया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश कुमार, पटना जिला अध्यक्ष हर्षित राज सहित हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।