Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LGBT Parade in Patna: किन्‍नर, लेस्बियन और गे समुदाय ने मांगा सम्‍मान, कहा-प्‍यार पर न हो बंधन

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jul 2021 09:44 AM (IST)

    पटना के खगौल में बुधवार को बिहार प्राइड परेड 2021 दोस्‍ताना सफर का आयोजन किया गया। इसमें एलजीबीटी समुदाय के लोग शामिल हुए। इनलोगों ने सामाजिक एवं पारि ...और पढ़ें

    Hero Image
    परेड में शामिल एलजीबीटी समुदाय के लोग। जागरण

    खगौल (पटना), संवाद सूत्र। गांधी हाई स्कूल खगौल के प्रांगण में बुधवार को बिहार प्राइड परेड (Bihar Pride Parade 2021) दोस्ताना सफर का आयाेजन किया गया। इसमें बड़ी संख्‍या से पटना के आसपास क्षेत्रों से आए लेस्बियन, गे और ट्रांसजेंडर (LGBT) शामिल हुए। परेड में इन लोगों ने जमकर डांस किया। डीजे की धुन पर नाचते-झूमते इन लोगों को देखने के लिए भीड़ जुट गई। परेड के माध्‍यम से इन लोगों ने गुजारिश की है कि उन्हें समाज में प्रतिष्ठा व सम्मान मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरी बार हुआ बिहार परेड का आयोजन 

    कार्यक्रम में मौजूद अनुप्रिया सिंह, भानु कुमार, मनोज रानी, वीरा यादव और ब्रोमांस क्लब के सदस्‍यों ने बताया कि बिहार प्राइड परेड तीसरी बार आयोजित हो रहा है। बताया कि लेस्बियन बायसेक्सुअल इंटरसेक्स क्वेयर ट्रांसजेंडर समुदाय के 200 सदस्‍यों ने इसमें भाग लिया।  समलैंगिक, ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्ति अपनी पहचान के साथ इसलिए आए थे कि उन्हें सामाजिक स्वीकार्यता और पारिवारिक स्वीकार्यता की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अक्सर लोग तीसरे जेंडर को लेकर बहस करते हैं।

    प्‍यार पर नहीं होना चाहिए कोई बंधन 

    कुछ लोगों तीसरे जेंडर, जैसे लेस्बियन, गे और ट्रांसजेंडर को नहीं मानते। वहीं कुछ लोग इसे सही करार देते हैं। वैसे देखा जाए तो इसमें कोई बुरे नहीं कि कोई व्यक्ति अपनी तरह से ज़िन्दगी जीना चाहे, लेकिन इस बात को समाज आज तक स्वीकार नही कर पाया है। आज दुनिया में प्यार करने के पीछे लोग पड़े हैं। पुरुष-पुरुष से प्यार करें महिला-महिला से प्यार करे या ट्रांसजेंडर महिला- पुरुष किसी से भी प्यार करें इस पर कोई बंधन नहीं होना चाहिए। उनकी शादी के अधिकार को मान्यता देनी ही चाहिए जिसके लिए आज सभी लोग खड़े थे। इसी के मद्देनजर बुधवार को पटना के आसपास क्षेत्रों से आए लेस्बियन, गे और ट्रांसजेंडर कार्यक्रम प्राइड प्रेड के माध्यम से लोगों से गुजारिश की गई है कि उन्हें समाज में प्रतिष्ठा व सम्मान मिले।

    कोरोना महामारी को हराने के लिए वैक्‍सीन लेना जरूरी 

    परेड के मौके पर इन लोगों ने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए वैक्सीनेशन लेने की आवश्यकता है और हमलोगों इसे जागरूकता फैलाने का काम भी करेंगे।