Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति को सोता छोड़ उसके दोस्‍त संग महिला ने कर दिया कांड, आंखें खुलने तक हो चुकी थी काफी देर

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 03:45 PM (IST)

    दोस्‍त दोस्‍त ना रहा... सारण जिले के नयागांव निवासी एक युवक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। जिस दोस्‍त पर वह भरोसा करता था उसने इतना बड़ा झटका दिया जो शायद जीवन भर नहीं भूल पाए। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दोस्‍त की पत्‍नी को लेकर युवक हुआ फरार। सांकेतिक तस्‍वीर

    नयागांव (सारण), संवाद सूत्र। युवक की नजर अपने दोस्‍त की पत्‍नी पर थी। वह आए दिन दोस्‍त से मिलने आता तो उसकी पत्‍नी से बातें करता। हंंसी-मजाक भी होती रहती थी। इस बीच कब दोनों की आंखें चार हो गई, पति को पता भी नहीं चला। जब आंखें खुली तो पता चला कि पत्‍नी बड़ा झटका देकर गई है। कहानी फिल्‍मी नहीं बल्कि पूरी तरह सच है। मामला सारण जिले का है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपये, गहने और जमीन के कागजात भी ले गई 

    दरअसल नयागांव थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने पति को सोता छोड़कर पति के दोस्त के साथ सोमवार की रात फरार हो गई। इतना ही नहीं महिला अपने साथ घर में रखे आभूषण, डेढ़ लाख रुपये नकदी तथा जमीन का कागजात लेकर भी चली गई। इसको लेकर गायब महिला के पति के फर्द बयान पर नयागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें अपने गांव के ही पड़ोसी और दोस्त उत्पल कुमार सिंह, पिता विश्वजीत सिंह तथा माता चंदा रानी पर अपनी पत्नी को गलत नीयत से बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया है।

    मोबाइल पर करती थी पति के दोस्‍त से बात

    एफआइआर में आवेदक ने बताया है कि उत्‍पल उसका पड़ोसी होने के साथ ही दोस्‍त भी है। वह अक्‍सर घर आता-जाता था। उनकी पत्‍नी भी अपने मोबाइल से कभी-कभी उत्‍पल से बात करती थी। कभी लगा नहीं कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। लेकिन अब पूरा शक उत्‍पल पर है। वह गलत नीयत से बहला-फुसलाकर पत्‍नी को भगा ले गया है। भागने के समय पत्‍नी घर में रखे नकदी, जेवरात और जमीन के कागजात भी साथ ले गई। पीड़‍ित ने पत्‍नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। साथ ही अनहोनी की आशंका भी जताई है। एफआइआर के आलोक में पुलिस जांच में जुट गई है। प्रथम दृृष्‍टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।