Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Land For Job Scam: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, राबड़ी-तेजस्‍वी समेत कई के खिलाफ CBI ने दाख‍िल की चार्जशीट

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Wed, 05 Jul 2023 07:13 AM (IST)

    Land For Job Scam Chargesheet केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। आरोप पत्र में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कंपनियों समेत कई अन्य लोगों के नाम आरोपी के तौर पर शामिल हैं। नौकरी के बदले जमीन घोटाले से संबंधित मामले में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी...

    Hero Image
    Land For Job Scam: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, राबड़ी-तेजस्‍वी समेत कइयों के खिलाफ चार्जशीट दाख‍िल

    पटना, एएनआई: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। आरोप पत्र में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कंपनियों समेत कई अन्य लोगों के नाम आरोपी के तौर पर शामिल हैं। नौकरी के बदले जमीन घोटाले से संबंधित मामले में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और कई अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को नौकरी के बदले जमीन मामले में चार्जशीट दाखिल दायर करने का अतिरिक्त समय दिया था।

    दरअसल, सीबीआई की ओर से कोर्ट में कहा गया था कि वह कोर्ट की छुट्टी के बाद अपना पूरक आरोप पत्र दाखिल करेगी, जिसके बाद कोर्ट की ओर से कहा गया कि इस मामले में अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।

    दूसरी चार्जशीट में आरोपी का नाम

    • लालू प्रसाद यादव, पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री
    • राबड़ी देवी
    • तेजस्वी प्रसाद यादव
    • महीप कपूर, पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के पूर्व जीएम
    • मनोज पांडे, डब्ल्यूसीआर के पूर्व सीपीओ
    • पीएल बनकर, डब्ल्यूसीआर के पूर्व सीपीओ
    • दिल चंद कुमार
    • ज्ञानचंद राय
    • हजारी राय
    • मैसर्स ए.के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड
    • महेश सिंह
    • मो. धनीफ अंसारी
    • शत्रुधन राय
    • विश्वकर्मा राय
    • अशोक कुमार यादव
    • राम बृक्ष यादव एवं
    • राजनाथ सिंह

    सीबीआई ने पुख्ता तथ्यों को चार्जशीट में शामिल करने के लिए मांगा था अतिरिक्त समय

    अदालत ने सीबीआई से कहा था कि एजेंसी की ओर से मामले में लगातार देरी स्वीकार्य नहीं है। इस पर सीबीआई ने जवाब दिया था कि इस मामले में अभी भी जांच चल रही है और उन्हें नए तथ्यों को शामिल करने के लिए कुछ और समय चाहिए, ज‍िसके बाद आज सोमवार को सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है।

    लालू परिवार से CBI ने मांगा था संपत्ति का ब्योरा

    इससे पहले मई में रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले की जांच के क्रम में सीबीआइ ने लालू परिवार के सभी सदस्यों के नाम से खरीदी गई संपत्ति का ब्योरा मांगा था।

    साल 2004 से 2009 तक तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद, मंत्री तेजप्रताप एवं मीसा भारती समेत लालू की सभी सात बेटियों के नाम से खरीदी, गिफ्ट की गई या लीज पर दी गई अचल संपत्ति का विवरण मांगा गया था।

    बता दें कि सीबीआई के पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई ने राज्य के निबंधन महानिरीक्षक (आइजी) को पत्र भेजकर यह ब्योरा उपलब्ध कराने के लिए कहा था।

    इसके तहत सहायक निबंधन महानिरीक्षक मनोज कुमार संजय ने राज्य के सभी जिला अवर निबंधक एवं अवर निबंधक को निर्देश भी जारी किए थे। इसमें सभी विवरण सीधे सीबीआई के पुलिस अधीक्षक को भेजने के लिए कहा गया था।