Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू यादव का बड़ा बयान, कहा- नीतीश कुमार की राजनीति और जेडीयू का पिंडदान करने गयाजी आए हैं पीएम मोदी

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 12:33 PM (IST)

    लालू यादव और तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी ने पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लालू यादव ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि वे नीतीश कुमार की राजनीति और जेडीयू का पिंडदान करने गयाजी आ रहे हैं। वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि गयाजी में झूठे वादों की दुकान लगेगी।

    Hero Image
    लालू यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी के गया जी आने पर कहा

    डिजिटल डेस्क, पटना। पीएम नरेंद्र मोदी के गयाजी दौरे को लेकर राजनीति तेज हो गई है। लालू यादव और तेजस्वी यादव की पार्टी, आरजेडी, ने पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लालू यादव ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि वे नीतीश कुमार की राजनीति और जेडीयू का पिंडदान करने गयाजी आ रहे हैं। वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि गयाजी में झूठे वादों की दुकान लगेगी। उन्होंने पीएम से 11 साल का अपना और 20 साल का नीतीश सरकार का हिसाब मांगा है। पीएम मोदी बिहार में चुनाव से पहले कई योजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं। इसी सिलसिले में वे गयाजी और बेगूसराय जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि गया से पीएम मोदी ने बिना बोले दिया लालू को सबसे बड़ा झटका, राजद के दो विधायक पीएम मोदी के मंच पर, RJD विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर पहुंचे मंच पर, नवादा से राष्ट्रीय जनता दल की विधायक विभा देवी हैं, जो राजवल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी हैं। जबकि रजौली से विधायक प्रकाश वीर भी मंच पर है, ये भी राजद से ही हैं। माना जा रहा है कि आज ही दोनों राजद छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गयाजी से बिहार के लिए 13000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत की। मगध यूनिवर्सिटी के कैंपस में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- PM मोदी ने कहा कि 'बिहार की धरती से लिया कोई संकल्प खाली नहीं जाता है। पहलगाम अटैक के बाद मैंने बिहार से संकल्प लिया था आतंकियों को मिट्‌टी में मिला दूंगा। वो संकल्प पूरा हो चुका है।' 'दुनिया ने देखा कि ये संकल्प कैसे पूरा हुआ। उधर से पाकिस्तान मिसाइल दाग रहा था, लेकिन हमने भारत की धरती को कोई नुकसान नहीं होने दिया।'

    पीएम मोदी ने कहा कि आप याद कीजिए कि लालटेन राज में क्या हालत थी। लालटेन राज में बिहार लाल आतंक से जकड़ा हुआ था। गयाजी जैसे शहर लालटेन राज में अंधेरे में डूबा रहता था। लालटेन वालों ने पूरे बिहार के भविष्य को अंधेरे में ढकेल दिया था। बिहार की कितनी पीढ़ियों को इन्होंने सूबे से पलायन पर मजबूर कर दिया था। राजद वाले बिहार के लोगों को सिर्फ अपना वोट बैंक मानते हैं। उनके गरीबों के सुख-दुख और लोगों के मान सम्मान से कोई मतलब नहीं है