Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: अभी भी बौखलाहट में लालू यादव की पार्टी... अब इस RJD विधायक ने नीतीश के नाम पर बोला हमला, कहा- गाली देंगे लोग

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Tue, 30 Jan 2024 11:21 AM (IST)

    Bihar Politics महागठबंधन छोड़ने के बाद से ही बिहार में लालू यादव की पार्टी राजद सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। अब राजद के एक विधायक ने नीतीश कुमार को घेरा है। उन्होंने कहा कि अब दुनिया में कोई भी व्यक्ति अपने बेटे का नाम नीतीश कुमार नहीं रखेगा। इस वक्त जो रखा भी होगा वह अपना नाम बदल लेगा।

    Hero Image
    मनेर से राजद के विधायक भाई वीरेंद्र

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जब से बिहार में एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बनाई है, तब से ही लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राजद (RJD) में बौखलाहट देखने को मिल रही है। राजद के नेता लगातार नीतीश को घेर रहे हैं। अब तो उन्होंने नीतीश के नाम पर भी हमला बोल दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने कहा कि मोदी सरकार तमाम तरह के मुद्दों का झांसा देकर देश की जनता को ठगने का काम कर रही है। वहीं, नीतीश को लेकर उन्होंने कहा कि पहले लोग अपने बेटे का नाम नीतीश शौक से रखता था, लेकिन अब दुनिया में कोई भी अपना नाम नीतीश कुमार नहीं रखेगा।

    उन्होंने कहा कि अगर किसी ने नीतीश कुमार नाम रखा भी है, तो वह नाम बदलने का प्रयास करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कहीं गाली ना पड़े नीतीश कुमार के नाम से।

    पहले भी एक बयान से बचा था बवाल

    गौरतलब है कि भाई वीरेंद्र आए दिन नीतीश कुमार पर हमला बोलते हैं। राजद विधायक ने 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर महागठबंधन को लेकर एक बयान दिया था, जिसपर खूब बवाल मचा। एमएलए भाई वीरेंद्र ने कहा था कि लालू प्रसाद (Lalu Yadav) के आशीर्वाद से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री हैं।

    उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बड़े हैं इसमें कोई शक है। 79 हमारे विधायक हैं तो हम ही बड़े भाई हैं। दोनों एक साथ मिलकर सरकार भी चला रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें-

    Lalu Yadav के विधायक ने मारा यू-टर्न! Nitish Kumar को लेकर बोल गए थे ऐसी बात; अब कहा- वो तो हमारे...

    'इन एजेंसी से संघर्ष करना है, लेकिन नतीजे पलटे तो सब...', लालू-तेजस्वी पर ED की कार्रवाई को लेकर RJD ने दे डाली चेतावनी