Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू यादव ने तेजप्रताप की साली को दिया टिकट, इस सीट से RJD के लिए लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

    By RAMAN SHUKLAEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Thu, 16 Oct 2025 01:35 PM (IST)

    लालू यादव ने चुनाव आयोग के एक अधिकारी की पत्नी को RJD का टिकट देकर सबको चौंका दिया है। अधिकारी की पत्नी परसा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। इस फैसले से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है, और अब देखना यह है कि इसका परिणाम क्या होता है। यह निर्णय RJD और बिहार की राजनीति को किस दिशा में ले जाता है, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।

    Hero Image

    चुनाव आयोग के अधिकारी की पत्नी और तेजप्रताप की साली को मिला राजद का टिकट।

    राज्य ब्यूरो,पटना। राजद ने परसा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती एवं बिहार के सीजीएसटी (केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर) कमिश्नर विजय सिंह यादव की पत्नी डॉ. करिश्मा को टिकट दिया है। वर्तमान में करिश्मा के पति का चुनाव आयोग से कनेक्शन हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्वाचन आयोग की ओर बिहार में आयोजित समीक्षा बैठक में भी सम्मिलित हुए थे। अहम तथ्य है कि चुनाव आयोग की ओर से बिहार में नामित सीजीएसटी के संयुक्त आयुक्त एवं नोडल अधिकारी मनीष गोले  के विजय सिंह यादव बाॅस हैं। इसी वर्ष अप्रैल में विजय सिंह यादव प्रयागराज (इलाहाबाद) से तबादला कराकर पटना आए हैं।

    डॉ. करिश्मा यादव पेशे से डेंटिस्ट

    करिश्मा का दूसरा कनेक्शन यह है कि वह पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की सगी चचेरी बड़ी बहन हैं। ऐसे में राजद प्रमुख लालू यादव द्वारा करिश्मा को प्रत्याशी बनाने को लेकर बिहार की राजनीति में चर्चा का गर्म है। 

    इसके साथ ही लालू ने करिश्मा को मैदान में उतारकर कई समीकरण साधने का प्रयास किया है। उल्लेखनीय है कि डॉ. करिश्मा यादव पेशे से डेंटिस्ट हैं। इसके अतिरिक्त वह लालू परिवार से ऐश्वर्या राय एवं तेज प्रताप यादव के बीच चल रहे तलाक के केस में भी मददगार बन सकती हैं। 

    उधर, करिश्मा ने टिकट मिलने केउपरांत इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर कहा मैं राजद में किसी लालच से नहीं आई हूं, बल्कि तेजस्वी  एवं तेजप्रताप के नेतृत्व में काम करने आई हूं।

    हर किरदार निभाने के लिए तैयार हूं। लालू परिवार मेरे लिए परिवार के समान है। उनके लिए लालू एवं दारोगा राय का आदर्श एक मार्गदर्शक जैसा है।

    dr karishma

    करिश्मा के परिवार ने 14 बार किया है परसा का नेतृत्व

    करिश्मा के मैयका से जुड़े परिवार ने अभी तक आजादी के उपरांत हुए 17 चुनाव में 14 बार परसा का नेतृत्व किया है। 1952 से 72 तक लागातार दारोगा राय ने परसा का प्रतिनिधित्व किया। इसके उपरांत 1980 में भी जीते थे। 

    अहम यह है कि अभी तक आजादी के उपरांत अभी तक 17 चुनाव एवं एक उप चुनाव हुआ। इसमें 14 बार परसा विधानसभा क्षेत्र का दारोगा राय परिवार ने नेतृत्व किया है।

    इसमें सात बार दारोगा राय, एक बार दारोगा राय की पत्नी पार्वती देवी एवं छह बार करिश्मा के चाचा एवं तेजप्रताप यादव के श्वसुर चंद्रिका राय भी विधायक रहे हैं।

    ऐश्वर्या की चचेरी बहन को टिकट

    बता दें कि दरोगा राय के बेटे चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय और तेजप्रताप यादव के तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। साल  2018 में  दोनों की शादी हुई थी लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी।

    तेज प्रताप ने 6 महीने बाद ही तलाक की अर्जी दी थी। उसके बाद से ही दोनों परिवारों के संबंध बिगड़ चुके हैं। ऐसे में चुनाव में ऐश्वर्या की चचेरी बहन को टिकट देना लालू यादव का दांव माना जा रहा है।