Bihar Politics: रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि पर भावुक हुए लालू यादव, बोले-संघर्ष के दिनों के साथी थे ब्रह्म बाबा
Bihar Politics आरजेडी के कद्दावर नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर लालू प्रसाद यादव भावुक हो गए। लालू यादव ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं तेजस्वी यादव ने वैशाली और मुजफ्फरपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की।

पटना, आनलाइन डेस्क। Bihar Politics बिहार की सियासत के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) की सोमवार को पहली पुण्यतिथि मनाई गई। राष्ट्रीय जनता दल( RJD) की तरफ से पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसके साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwai Yadav) ने भी रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दी है।
रघुवंश को यादकर भावुक हुए लालू यादव
लालू ने सोमवार को ट्वीट कर अपने साथी रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ब्रह्म बाबा (रघुवंश प्रसाद सिंह) संघर्ष के दौर सहयोगी थे। लालू यादव के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि रघुवंश प्रसाद ऐसे नेता थे जो किसानों की नब्ज समझते थे। वहीं लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर रघुवंश प्रसाद सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वैशाली और मुजफ्फरपुर गए तेजस्वी
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद की पहली पुण्यतिथि को लेकर आयोजित श्रद्धांजलि सभाओं में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव वैशाली और मुजफ्फरपुर गए। तेजस्वी पहले रघवुंश प्रसाद सिंह के पैतृक गांव शाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, फिर मुजफ्फरपुर गए।
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कुछ दिनों पहले ही बिहार में रघुवंश प्रसाद और रामविलास पासवान की मूर्ति लगवाने की मांग बिहार सरकार से की थी। इसके साथ ही तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार से यह मांग की थी कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने आखिरी दिनों में जो सरकार से मांग की थी उसे पूरा किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मांग की थी कि रघुवंश प्रसाद सिंह और राम विलास पासवान की पुण्यतिथि या जयंती पर सरकार की तरफ से राजकीय समारोह का आयोजन होना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।