लालू परिवार ऐसे मना रहा नवरात्र, नन्ही पोती भी दिखी साथ; RJD सुप्रीमो ने महिलाओं को लेकर गाली देने वालों को दी नसीहत
Lalu Yadav Family Celebrated Mahanavami शारदीय नवरात्र की महानवमी पर प्रदेश में जगह-जगह विशेष पूजा-अर्चना हो रही है। वहीं राजनेता भी शक्ति की पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी सपरिवार अपने आवास स्थित दुर्गा मंदिर में सपरिवार कन्या पूजन किया। महानवमी पर विशेष पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया गया।
डिजिटल डेस्क, पटना। शारदीय नवरात्र की महानवमी पर प्रदेश में जगह-जगह विशेष पूजा-अर्चना हो रही है। वहीं, राजनेता भी शक्ति की पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी सपरिवार अपने आवास स्थित दुर्गा मंदिर में सपरिवार कन्या पूजन किया। महानवमी पर विशेष पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया गया।
लालू यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि प्रत्येक लड़की देवी तुल्य है तथा कन्या पूजन के साथ, हमें उनका और उनकी दिव्य ऊर्जा तथा सहन शक्ति का जश्न मनाना चाहिए।
नवरात्रि में सभी को संकल्प लेना चाहिए कि वो माँ, बहन और बेटी की गालियां देना बंद करेंगे। यही असल नवरात्र तथा माता का पूजन एवं भक्ति है। नवमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
तेज प्रताप यादव ने भी साझा की तस्वीरें
लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अपने एक्स हैंडल पर नवमी पर कन्या पूजन की तस्वीरें साझा की हैं।
उन्होंने महानवमी के अवसर पर श्री बांके बिहारी शिव मंदिर में हवन और कन्या पूजन कर भाेज का आयोजन किया। सभी कन्याओं को एक तुलसी का पौधा भी वितरित किया।
आज दिनांक 23/10/23 को महानवमी के अक्सर पर श्री बांके बिहारी शिव मंदिर में हवन कर कुंवारी कन्या का पूजन अर्चन कर सभी को एक तुलसी का पौधा के साथ प्रसाद वितरण किया।#TejPratapYadav #Navami pic.twitter.com/wIDW5naLZg
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 23, 2023
तेजस्वी यादव ने भी साझा की तस्वीरें, बेहद क्यूट दिखी कात्यायनी
View this post on Instagram
सीएम नीतीश कुमार ने महाअष्टमी पर की दुर्गा पूजा
महाअष्टमी के अवसर पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति स्थित मां दुर्गा मंदिर, नाला रोड स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम, लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा दुर्गा मंदिर तथा बांस घाट स्थित काली मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।… pic.twitter.com/CJTgfSfPCI
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 23, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।