Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू परिवार ऐसे मना रहा नवरात्र, नन्‍ही पोती भी दिखी साथ; RJD सुप्रीमो ने महिलाओं को लेकर गाली देने वालों को दी नसीहत

    Lalu Yadav Family Celebrated Mahanavami शारदीय नवरात्र की महानवमी पर प्रदेश में जगह-जगह विशेष पूजा-अर्चना हो रही है। वहीं राजनेता भी शक्ति की पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा ले रहे हैं। इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी सपरिवार अपने आवास स्थित दुर्गा मंदिर में सपरिवार कन्या पूजन किया। महानवमी पर विशेष पूजन और कन्‍या भोज का आयोजन किया गया।

    By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Mon, 23 Oct 2023 06:58 PM (IST)
    Hero Image
    लालू यादव ने सपरिवार मनाई दुर्गा महानवमी।

    डिज‍िटल डेस्‍क, पटना। शारदीय नवरात्र की महानवमी पर प्रदेश में जगह-जगह विशेष पूजा-अर्चना हो रही है। वहीं, राजनेता भी शक्ति की पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा ले रहे हैं।

    इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी सपरिवार अपने आवास स्थित दुर्गा मंदिर में सपरिवार कन्या पूजन किया। महानवमी पर विशेष पूजन और कन्‍या भोज का आयोजन किया गया।

    लालू यादव ने अपनी फेसबुक पोस्‍ट में लिखा कि प्रत्येक लड़की देवी तुल्य है तथा कन्या पूजन के साथ, हमें उनका और उनकी दिव्य ऊर्जा तथा सहन शक्ति का जश्न मनाना चाहिए।

    नवरात्रि में सभी को संकल्प लेना चाहिए कि वो माँ, बहन और बेटी की गालियां देना बंद करेंगे। यही असल नवरात्र तथा माता का पूजन एवं भक्ति है। नवमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। 

    तेज प्रताप यादव ने भी साझा की तस्‍वीरें

    लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अपने एक्‍स हैंडल पर नवमी पर कन्‍या पूजन की तस्‍वीरें साझा की हैं।

    उन्‍होंने महानवमी के अवसर पर श्री बांके बिहारी शिव मंदिर में हवन और कन्या पूजन कर भाेज का आयोजन किया। सभी कन्‍याओं को एक तुलसी का पौधा भी वितरित किया।

        

    तेजस्‍वी यादव ने भी साझा की तस्‍वीरें, बेहद क्‍यूट दिखी कात्‍यायनी

    View this post on Instagram

    A post shared by Tejashwi Yadav (@tejashwipdyadav)

    सीएम नीतीश कुमार ने महाअष्‍टमी पर की दुर्गा पूजा

    सीएम नीतीश कुमार ने महाअष्टमी के अवसर पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति स्थित मां दुर्गा मंदिर, नाला रोड स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम, लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा दुर्गा मंदिर तथा बांस घाट स्थित काली मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर राज्य में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। 
     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें