Bihar Politics : लालू यादव अब पटना की सड़क पर नजर आए, खूब लिया आइसक्रीम का आनंद, देखें VIDEO
Lalu Yadav Viral Video बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव का चार दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजद सुप्रीमो लालू यादव पटना की सड़क पर आइसक्रीम खाते दिखाई दे रहे हैं। वह पूरे इत्मिनान से आइसक्रीम का आनंद ले रहे हैं। वहीं मौके पर उन्हें देखने के लिए भीड़ जुट रही है।

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक और वीडियो वायरल (Lalu Yadav Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में लालू यादव राजधानी पटना की सड़कों पर आइसक्रीम का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
राजद नेता लालू यादव किसी ना किसी तरह से सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में वीडियो तेजी से वायरल होते हैं। ऐसे में एक बार फिर लालू यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो राजधानी पटना का है।
क्या है लालू के वीडियो में
वीडियो में देखा जा सकता है कि लालू लग्जरी रथ में सवार हैं और आइसक्रीम का आनंद ले रहे हैं। यह वीडियो बोरिंग रोड इलाके का है।
लालू यादव को आराम से आइसक्रीम खाता देख वहां मौजूद लोग वीडियो बना रहे हैं। हालांकि, इस दौरान सुरक्षा गार्ड पूरी निगरानी करते दिखते हैं।
लालू के साथ और भी नेता मौजूद
वीडियो में देखा जा सकता है कि लालू यादव के साथ और भी नेता रथ में मौजूद हैं। इनमें शिवानंद तिवारी, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक शामिल हैं।
आइसक्रीम खा रहे लालू यादव के बगल में शिवानंद तिवारी बैठे हुए हैं। तिवारी अपने मोबाइल में कुछ देख रहे हैं। सामने बैठे सिद्दीकी भी आइसक्रीम खाते दिखते हैं।
यह भी पढ़ें : बिहार सरकार के मंत्री ने की लालू और तेजस्वी की तारीफ, बोले- दोनों ने इतिहास में पहली बार एक लेबर को लेबर मिनिस्टर बनाया
पोती को खिलाते नजर आए थे लालू
इससे पहले लालू यादव का एक और वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो को खुद लालू की पत्नी और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया था।
उस वीडियो में लालू अपनी पोती को स्नेह के साथ खिलाते नजर आए थे। लालू के बगल में बैठे तेजस्वी ने बेटी कात्यायनी को अपने दोनों हाथों में थाम रखा था। वहीं, लालू यादव पोती को देखकर कभी गाल फुला रहे थे तो कभी आंख दिखा रहे थे।
लालू की ऐसी भाव-भंगिमाएं देखकर पोती कात्यायनी भी मुस्कुराती और उत्साहित नजर आ रही थी। बता दें कि किडनी ट्रांस्प्लांट कराने के बाद से लालू यादव के कई वीडियो वायरल हुए हैं।
यह भी पढ़ें : लालू यादव का पोती को दुलार, कभी गाल फुलाते कभी आंख दिखाते, फ्लाइट में बना Video वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।