Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत पर बुरी तरह भड़कीं लालू यादव की बेटी रोहिणी, बोलीं- झांसी की फर्जी रानी देशद्रोही है

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sat, 13 Nov 2021 07:10 AM (IST)

    Rohini Yadav statement on Kangana Ranaut आजादी को लेकर विवादास्‍पद बयान के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत बिहार में भी निशाने पर हैं। उनके बयान पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भड़क गईं हैं। रोहिणी ने कंगना को झांसी की फर्जी रानी और देशद्रोही करार दिया है।

    Hero Image
    रोहिणी आचार्य और कंगना रनौत। फाइल फोटो

    पटना, राज्य ब्यूरो। Rohini Yadav statement on Kangana Ranaut देश की आजादी को लेकर अपने विवादास्‍पद बयान के बाद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत बिहार में भी निशाने पर हैं। उनके बयान पर अब लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य भड़क गई हैं। रोहिणी ने ट्वीट करके कंगना को फर्जी झांसी की रानी और देशद्रोही करार दिया है। कंगना ने एक टीवी कार्यक्रम में देश की आजादी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि 1947 में जो आजादी मिली थी वह भीख में मिली थी। असली आजादी 2014 में मिली थी। इसके बाद रोहिणी ने कंगना को निशाने पर लेते हुए लिखा कि शहीदों की जान जिसे भीख लगती है। फर्जी झांसी की रानी तू देशद्रोही लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले कहा था दिमाग से पैदल

    रोहिणी पहले भी कंंगना के खिलाफ आक्रामक बयान देते रही हैं। इसी वर्ष मई महीने में रोहिणी ने ट्वीट कर कंगना को आंख से अंधी और दिमाग से पैदल कहा था। कोविड की दूसरी लहर के दौरान गंगा में मिली लाशों वाले वीडियो को कंगना ने नाइजीरिया का बताया था। इसके बाद रोहिणी उन पर भड़क गई थीं। तब लालू की बेटी ने कहा था कि अपने फकीरा को बचाने के लिए फर्जी झांसी की रानी झूठ बोल रही हैं। रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं, लेकिन वे देश और खासकर बिहार की राजनीति पर नजदीकी से नजर रखती हैं। हर प्रमुख राजनीतिक घटनाक्रम पर उनकी टिप्‍पणी जरूर सामने आती है।

    मांझी ने की थी पद्मश्री पुरस्‍कार लौटाने की मांग

    रोहिणी से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी कंगना को निशाने पर लिया था। उन्होंने राष्ट्रपति से कंगना को मिला पद्मश्री पुरस्कार लौटाने की मांग की है। मांझी ने लिखा है कि कंगना से पुरस्कार वापस नहीं लिया गया तो दुनिया समझेगी कि महात्मा गांधी, नेहरू, भगत सिंह, सरदार पटेल, अबुल कलाम, मुखर्जी, सावरकर सबके सब ने भीख मांगी तो आजादी मिली। लानत है ऐसी कंगना पर।

    comedy show banner
    comedy show banner