Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav 76th Birthday: लालू ने पूरे परिवार के साथ मनाया जन्मदिन, नातियों के साथ काटा केक; देखें Video

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 11:46 PM (IST)

    पटना में लालू यादव के पूरे परिवार ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर केक भी काटा गया। इस दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लालू की बहू राजश्री यादव बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी साथ दिखीं।

    Hero Image
    लालू प्रसाद यादव ने अपने परिवार के साथ काटा केक। जागरण

    पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। Lalu Yadav Birthday: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर पार्टी की तरफ से विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पटना में लालू यादव के पूरे परिवार ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर केक भी काटा गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू की बहू राजश्री यादव, बेटी मीसा भारती, रोहिणी आचार्य सहित दो अन्य बेटियां भी साथ दिखीं। पिता के जन्मदिन को खास बनाने के लिए रोहिणी आचार्य सिंगापुर से 10 जून को ही लौटीं है। उन्होंने देर रात पिता को बधाई देते हुए परिवार की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

    रोहिणी ने अपने ट्विटर पर कई तस्वीरें साझा की, जिसमें राजद सुप्रीमो अपनी बेटियों के बच्चों यानि नाती-नातिन के साथ दिख रहे हैं। ट्वीट के साथ रोहिणी ने लिखा है

    पूरा देश दे रहा है आज उनको जन्मदिन कीबधाई.

    आम लोगों के अधिकार के खातिर लड़ी है जिन्होंने लंबी लड़ाई

    Happy birthday papa आप को हमारी उम्र लग जाए

    तेज प्रताप ने वीडियो कॉल पर दी बधाई

    वहीं, बिहार का पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप अपने पिता लालू प्रसाद यादव की लंबी उम्र की कामना करने ब्रज गए हैं। देर रात उन्होंने लालू प्रसाद को वीडियो पर जन्मदिन की बधाई दी।

    सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि पिता जी के 76वें जन्मदिन के अवसर पर बरसाना श्री राधा रानी मंदिर में केक काटा जाएगा और ब्रज के संत श्री रमेश बाबा से आशीर्वाद लेकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना करूंगा।

    मथुरा के बरसाना में केक काट तेज प्रताप ने मनाया पापा लालू यादव का बर्थडे

    पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव मथुरा के बरसाना स्थित राधारानी मंदिर में अपने पिता व राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की 76वीं जन्मतिथि मनाई। उनके स्वास्थ रहने की कामना की। देर रात वीडियो कॉल करके अपने पिता लालू प्रसाद यादव को बोले हैपी बर्थ डे पापा। इसके साथ बधाई दी। इंटरनेट मीडिया पर इस संबंध में वीडियो भी जारी किए हैं।