Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav Birthday: 75 साल के हुए लालू यादव, तेजस्वी-तेज प्रताप के साथ आरजेडी दफ्तर पहुंचे राजद सुप्रीमो

    By Rahul KumarEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jun 2022 04:00 PM (IST)

    Lalu Yadav Birthday लालू यादव आज 75 साल के हो गए। राजद सुप्रीमो के जन्मतिथि को खास बनाने के लिए पार्टी दफ्तर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। लालू यादव ने राजद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

    Hero Image
    Lalu Yadav Birth Day: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। Lalu Yadav Birth Day Today: राजद प्रमुख लालू प्रसाद(Lalu Prasad Yadav) शनिवार को 74 वर्ष पूरे कर 75वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे। उनके समर्थक और उनकी पार्टी के लोग अपने-अपने तरीके से इस दिन को मना रहे हैं। लालू यादव की जन्मतिथि पर आरजेडी कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया है। लालू यादव एक ही गाड़ी में तेजस्वी और तेज प्रताप के साथ राजद कार्यालय पहुंचे। लालू यादव ने इस दौरान 75 किलो का लड्डू भी काटा। राजद सुप्रीमो राजद कार्यालय में तैयार लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। काफी वक्त बाद अपने जन्मतिथि के मौके पर लालू पटना मे मौजूद हैं। पार्टी की तरफ राजद सुप्रीमो के जन्मतिथि को खास बनाने की तैयारी है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लालू प्रसाद की जन्मतिथि को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू पाठशाला की शुरुआत

    लालू यादव के बेटे और राजद विधायक तेजप्रताप यादव इस दिन लालू पाठशाला का शिलान्यास कर अपने पिता की जन्मतिथि को यादगार बनाएंगे। तेजप्रताप ने ट्वीट कर बताया था कि इसमें गरीबों के बच्चे पढ़ेंगे, ताकि नालंदा के सोनू जैसे बच्चों को भटकना नहीं पड़े। 

    गरीबों को भोजन कराएगी पार्टी

    राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि शनिवार को पूरे बिहार में गरीबों को भोजन कराया जाएगा। इसके लिए राजद के प्रखंड से लेकर सभी जिला अध्यक्षों, वर्तमान एवं पूर्व सांसदों-विधायकों एवं प्रमुख नेताओं को निर्देश जारी कर दिया गया है। इसी दिन लालू राजद कार्यालय में लोहिया-कर्पूरी पुस्तकालय सह तेजस्वी वाचनालय का उद्घाटन करने वाले हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह एवं आलोक मेहता समेत राजद के कई वरिष्ठ नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहें। लालू कार्यकर्ताओं के बीच समाजवादी नेताओं की जीवनी का वितरण भी किया गया। 

    पटना में जगह -जगह लगे पोस्टर

    पटना में कई स्थानों पर लालू के पोस्टर लगाए गए है, जिनमें उनके समर्थकों ने उन्हें भगवान का दर्जा दिया है। पोस्टर पर लालू के साथ राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, इकबाल अहमद, मनोज यादव एवं नीरज राय की तस्वीरें लगी हैं।