Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'श्रीकृष्ण हल ढूंढ लेंगे.. उनसे बड़ा कोई नहीं', सनातन धर्म; INDIA या भारत के मुद्दे पर लालू का BJP पर प्रहार

    भारत और इंडिया नाम को लेकर पक्ष व विपक्ष के बीच टकराव जारी है। आए दिन आईएनडीआईए गठबंधन से जुड़े नेता भारत के मुद्दे पर जमकर बीजेपी पर हमला कर रहे हैं। अब सनातन धर्म विवाद को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने जवाब दिया है। उन्होंने जन्माष्टमी के मौके पर कहा कि भगवान श्री कृष्ण इस परेशानी का हल ढूंढ लेंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Fri, 08 Sep 2023 08:29 AM (IST)
    Hero Image
    राजद के प्रमुख लालू यादव। फोटो- जागरण

    एएनआई, पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह पार्टी निराश है। उन्होंने I.N.D.I.A महागठबंधन को लेकर उठाए जा रहे सवालों और देश का नाम इंडिया या भारत कहे जाने के मुद्दे पर भी जमकर घेरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने जन्माष्टमी के मौके पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण समस्या का हल ढूंढ लेंगे... उनसे बड़ा कोई नहीं है।

    लालू बोले- घबरा गई है भाजपा

    गौरतलब है कि 'भारत' और 'इंडिया' नाम पर चल रहे विवाद को लेकर पक्ष व विपक्ष आमने सामने हैं। आईएडीआईए गठबंधन के नेता 'भारत' नाम को लेकर भाजपा को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

    मीडिया के साथ बातचीत में लालू ने यह भी कहा कि बीजेपी गठबंधन की वजह घबराई हुई है। वह चुनाव के लिए कोई भी मुद्दा बनाने प्रयास कर रही है। 

    सनातन धर्म विवाद पर बोले लालू

    इसके अलावा, सनातन धर्म विवाद पर बोलते हुए राजद प्रमुख ने कहा कि भगवान सबसे ऊपर हैं और भगवान कृष्ण इस समस्या का समाधान ढूंढेंगे।

    यह भी पढ़ें- G-20 के रात्रि भोज में शामिल होने दिल्ली जाएंगे नीतीश कुमार, निमंत्रण पत्र पर विपक्षी दलों ने जताया है ऐतराज 

    बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को 'सनातन धर्म' मुद्दे पर राहुल गांधी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की चुप्पी पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा कि उदयनिधि स्टालिन के बयान को पांच दिन हो गए हैं, लेकिन राहुल गांधी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव चुप हैं। आखिर वे कब बोलेंगे?

    सनातन धर्म को लेकर खड़ा हुआ विवाद 

    इसके साथ गिरिराज ने यह भी कहा कि राहुल, नीतीश और लालू अगर जनता से माफी नहीं मांगेंगे तो देश और बिहार का सनातन उन्हें माफ नहीं करेगा। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म' पर टिप्पणी ने देश भर में विवाद खड़ा कर दिया है। 

    उदयनिधि स्टालिन आईएएनडीआई गठबंधन का हिस्सा हैं। इसलिए भाजपा बार बार विपक्ष से इस मुद्दे पर जवाब देने की मांग कर रही है।