Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू का ट्वीट, हे राम! RSS ने पहले बापू की हत्या की अब विचारों की हत्या कर रहे

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 10:55 PM (IST)

    लालू यादव ने ट्वीट कर खादी भंडार के कैलेंडर से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर लगाए जाने का कड़ा विरोध किया है।

    लालू का ट्वीट, हे राम! RSS ने पहले बापू की हत्या की अब विचारों की हत्या कर रहे

    पटना [जेएनएन]। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की डायरी और कैलेंडर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाने पर सख्त ऐतराज किया है।

    शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट किया-‘हे राम! आरएसएस गैंग ने पहले तो गांधी जी हत्या की और अब ये लोग पूरी तरह उनके विचारों की भी हत्या करने में जुट गए हैं।

    उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि

    Hey Ram! Total insult to Father of Nation by PM..RSS gang killed Gandhi Ji & now hell bent on usurping & killing his ideology & thoughts.

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 13, 2017

    लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी का नाम तो नहीं लिया मगर उनके बारे में इशारों में लिखा है-‘जिसके शासन में हजारों लोग मारे गए, जिसकी विचारधारा सत्य और अहिंसा के पुजारी बापू से ठीक पलट है, आज वह आदमी, उनका (गांधी जी की) स्थान ले रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hw abt a man(not to forget thousands of ppl wr killed in his rule)replacing Pujari of "सत्य&अहिंसा"who acts totally opposite of Bapu's ideas

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 13, 2017

    जदयू ने कहा - ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष को हटाए केंद्र सरकार

    जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष वीके सक्सेना पर साजिश के तहत नववर्ष के कैलेंडर पर महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री की तस्वीर छापने का आरोप लगाया है।

    उन्होंने सक्सेना को तुरंत पद से हटाने की मांग की है। त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री को भी कैलेंडर से अपनी तस्वीर वापस ले लेनी चाहिए। सक्सेना गुजरात कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं।

    मोदी के निर्देश पर ही उनकी नियुक्ति हुई है। त्यागी ने कहा कि पूरा देश बापू के चंपारण सत्याग्रह की 100वीं वर्षगांठ मना रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने भी इस वर्ष को सत्य और अहिंसा वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है।

    ऐसे समय में अपने ही देश में खादी से जुड़े कार्यक्रम में उनका अपमान असहनीय है। जदयू इसकी घोर निंदा करता है।