दिल्ली में यूपी चुनाव को लेकर चल रहा मंथन, लालू-शरद करेंगे बात
आज नई दिल्ली में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के आवास पर गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है। बैठक में शरद यादव मौजूद हैं वहीं लालू यादव के भी मिलने की संभावना है।
पटना [जेएनएन]। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। आज दिल्ली में इसे लेकर राजनेताओं की मुलायम सिंह यादव के घर बैठक चल रही है। बैठक में जदयू की ओर से पूर्व अध्यक्ष शरद यादव मौजूद हैं तो राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद भी दिल्ली में मौजूद हैं।
शरद यादव मंत्रणा करने के लिए मुलायम सिंह के आवास पर पहुंच गए हैं। वहीं राजद अध्यक्ष लालू यादव भी मुलायम सिंह के आवास पर शरद यादव से मुलाकात कर सकते हैं। मुलायम शरद की बैठक में यूपी विधानसभा के चुनाव में गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा हो रही है। इस बैठक के बाद गठबंधन को लेकर कुछ बात निकलकर आने की संभावना है।
पढ़ें : देश में 500 व 1000 के नोट हुए बंद तो ये बोला सोशल मीडिया, जानिए...
लालू, शरद और मुलायम हो सकता है मिलकर तय करें कि गठबंधन के लिए क्या करना है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव के बड़े बेटे अखिलेश यादव ने कांग्रेस से भी गठबंधन की बात की सुगबुगाहट के संकेत दिए हैं। इसके लिए वे अपने पिता से भी विचार विमर्श करेंगे। आज की बैठक के बाद देखना है गठबंधन के लिए क्या कुछ तय होता है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।