Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू का दावा: CM पद के लिए मुलायम के सामने रोये थे नीतीश

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Thu, 03 Aug 2017 07:13 PM (IST)

    सीएम नीतीश पर हमलावर लालू प्रसाद ने नया दावा किया है। उन्‍होंने ट्वीट किया है कि महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट बनने के लिए नीतीश तत्‍कालीन सपा सुप्रीमो म ...और पढ़ें

    Hero Image
    लालू का दावा: CM पद के लिए मुलायम के सामने रोये थे नीतीश

    पटना [जेएनएन]। बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद जदयू सुप्रीमो व सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नया खुलासा किया है। उन्‍हाेंने ट्वीट किया है कि नीतीश महागठबंधन की सरकार में सीएम बनने के लिए तत्‍कालीन सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के सामने रोए थे।  उधर, जदयू प्रवक्‍ता संजय सिंह ने कहा है कि लालू व मुलायम घटियापन पर उतर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने अपने ट्वीट में मीडिया में आई एक खबर का हवाला देते हुए लिखा है कि अब मुलायम सिंह ने भी माना है कि नीतीश उनके सामने रोये थे कि बस एकबार मुझे सीएम बनवा दो। सीएम बनने के लिए वे हर द्वार घूमे।

    मुलायम सिंह ने दावा किया है कि महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट बनने के लिए नीतीश उनके सामने रोये थे। लालू उनपर भरोसा करने को तैयार नहीं थे। मुलायम के अनुसार लालू चाहते थे कि चुनाव के बाद विधायकों की संख्या के अनुसार सीएम चुना जाये। हालांकि, मुलायम के दबाव में लालू प्रसाद ने नीतीश की बात मान ली थी।

    सीएम पद के लिए नीतीश के रोने की बात पर जदयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जदयू प्रवक्‍ता ने कहा है कि नीतीश कुमार सिद्धांत की राजनीति करते हैं, उन्‍हें सत्‍ता का माेह कभी नहीं रहा। लालू व मुलायम अपने कुकर्म छिपाने के लिए घटियापन पर उतर आए हैं।