लालू का ट्वीट, बाबा रामदेव देश की सामाजिक-राजनीतिक धरोहर
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर बाबा रामदेव को सामाजिक-राजनीतिक धरोहर बताया है। इसके पहले रामदेव ने लालू को राजनीतिक धरोहर बताया था।
पटना [जेएनएन]। योगगुरु बाबा रामदेव को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सामाजिक व राजनीतिक धरोहर करार दिया है। लालू का यह बयान रामदेव के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने लालू को राजनीतिक धरोहर बताया था।
ये कहा लालू ने...
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बाबा रामदेव के लिए कहा, "आप सामाजिक, राजनीतिक धरोहर हैं। देश की राजनीति के लिए आपका स्वस्थ रहना आवश्यक है।''
विदित हो कि इसके पहले रामदेव ने कहा था कि लालू यादव देश की राजनीतिक धरोहर हैं और उनका स्वस्थ रहना देश की राजनीति के लिए जरूरी है।
लालू से मिले बाबा रामदेव, कहा - तेजप्रताप को दामाद बनाने की बात गलत
बाबारामदेव जी ने कहा,"आप सामाजिक, राजनीतिक धरोहर है,देश की राजनीति के लिए आपका स्वस्थ रहना आवश्यक है"।कुशलक्षेम पूछने के लिए बाबा का धन्यवाद pic.twitter.com/hzlF6Fgvlz
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 2, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।