अब तंत्र-मंत्र से मोदी-नीतीश पर हमला करेंगे लालू, बोले- राजगीर में बनेगी CM की समाधि
लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश के राजगीर दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी समाधि राजगीर में ही बनेगी। उन्होंने पीएम मोदी व नीतीश कुमार पर तंत्र-मंत्र ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजगीर दौरे पर तंज कसते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनकी समाधि राजगीर में ही बनेगी। लालू ने नीतीश कुमार के आए दिन के राजगीर दौरे की ओर इशारा करते हुए यह बात अरवल जाते वक्त पटना में कही। उन्होंने यह भी कहा कि वे पीएम मोदी व नीतीश कुमार का इलाज तंत्र-.मंत्र से भी करेंगे।
लालू आज स्व. मुंद्रिका यादव के श्राद्ध कर्म में शामिल हाेने अरवल गए हैं। इस दौरान पटना में उन्होंने मीडिया से खुलकर बात की। उधर, लालू के बयान पर पलटवार में जदयू ने कहा कि लालू की समाधि जेल में बनेगी।
नीतीश पर किए कटाक्ष
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजगीर दौरे पर कटाक्ष किए। कहा कि नीतीश कुमार की समाधि राजगीर में ही बनेगी। नीतीश कुमार राजगीर के अलावा और जा भी कहां सकते हैं?
बोले, राजनीति में लेंगे तंत्र-मंत्र का सहारा
राजद प्रमुख ने भाजपा-जदयू गठबंधन टूटने की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अब वे तंत्र-मंत्र से भी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परास्त करेंगे। विदित हो कि एक दिन पहले ही लालू ने ज्योतिषी शंकर चरण त्रिपाठी को राजद का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। चित्रकूट के रहने वाले त्रिपाठी राजद ज्वाइन करने के पहले एक निजी चैनल से जुड़े थे।
अश्विनी चौबे पर किया हमला
लालू ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्वनी चौबे पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें देश में कोई नही पूछ रहा है तो बिहार में तेजप्रताप के बनाए अस्पताल में घूम रहे हैं।
पटना में डेंगू मच्छरों को लेकर उन्होंने अश्विनी चौबे पर कटाक्ष किया। मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने की नसीहत देते हुए कहा कि अगर इलाज की व्यवस्था नहीं हुई तो पटना के सारे डेंगू मच्छरों को पकड़कर चौबे के घर में ही छोड़ देंगे।
जदयू का पलटवार
उधर, नीतीश की समाधि वाले लालू के बयान पर जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि समाधि तो हर किसी की बननी है। नीतीश की समाधि पर लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, जबकि लालू की समाधि तो जेल में बनेगी। लालू की समाधि पर कोई फूल भी नहीं चढ़ाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।