Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कहां है बिहार में अपराध', ललन सिंह का तेजस्वी यादव से सवाल, कहा- यात्रा पर रोक नहीं; पर रिजल्ट जीरो ही रहेगा

    Updated: Mon, 09 Sep 2024 08:57 AM (IST)

    Lalan Singh केंद्रीय मंत्री और जदयू सांसद ललन सिंह ने नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति में एक धुरी बताया है। इसके साथ ही सिंह ने प्रदेश में बढ़ते अपराध ...और पढ़ें

    Hero Image
    नीतीश कुमार का हाथ जिसके साथ वही बिहार में शासन करता है : ललन

    राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को कहा कि नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में एक धुरी की तरह हैं। नीतीश कुमार का हाथ जिसके साथ रहता है, वही बिहार में शासन करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना हवाईअड्डा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही। ललन ने कहा कि नीतीश कुमार पर राजद के नेता जो कुछ भी बोल रहे, उसका कोई मतलब नहीं है।

    उन्होंने तो यह कह ही दिया है कि उन्होंने (नीतीश कुमार ने) दो बार राजद के साथ गठबंधन करके गलती की।

    मुख्यमंत्री नीतीश की यूएसपी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस है। लेकिन, राजद के लोगों ने नीतीश कुमार के इस सिद्धांत को तार-तार कर दिया।

    बढ़ते अपराध पर दिया बयान

    राजद नेताओं द्वारा बिहार में अपराध बढ़ा हुआ है, कहे जाने पर जब ललन सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कहां है बिहार में अपराध? अपराध की स्थिति का मतलब संगठित अपराध होता है। बिहार मे संगठित अपराध नहीं है।

    तेजस्वी यादव की यात्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यात्रा में कोई रोक-टोक नहीं है। पर वह जितनी भी यात्रा कर लें, परिणाम जीरो ही रहेगा।