Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'महागठबंधन में मचा सिर फुटव्वल...', Lalu Yadav के सिंबल पॉलिटिक्स पर अब Lalan Singh ने कसे तीखे तंज

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 06:11 PM (IST)

    एनडीए में हुए सीट शेयरिंग के तहत मिले 16 सीटों पर जदयू ने अपने प्रत्याशियों के नामों की रविवार को आधिकारिक घोषणा कर दी। प्रत्याशियों में 12 नाम ऐसे हैं जो वर्तमान में भी जदयू के सांसद हैं। सीतामढ़ी सिवान और किशनगंज में जदयू ने अपने प्रत्याशी बदले हैं। शिवहर की सीट से जदयू ने आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को अपना प्रत्याशी बनाया है।

    Hero Image
    महागठबंधन में सिरफुटौव्वल पर Lalan Singh ने कसे तीखे तंज। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के मौके पर जदयू के लगभग सभी दिग्गज नेता और मंत्री मौजूद रहे। प्रत्याशियों के नामों की सूचना देने के बाद सभी ने यह दावा किया कि इस बार एनडीए गठबंधन बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगा। पिछले चुनाव में एक सीट की जो कमी रह गयी थी वह भी इस बार पूरी हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि एनडीए के सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए पार्टी के सभी लोग जी जान से लगेंगे। हम निश्चित रूप से जीतेंगे।

    महागठबंधन में सिरफुटौव्वल: ललन सिंह

    राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि महागठबंधन में टिकट को लेकर सिर फुटौव्वल की स्थिति है। कोई सिंबल लेकर भाग रहा तो कोई अलग बात कह रहा।

    जदयू छोड़ राजद का दामन थाम चुकी विधायक बीमा भारती के संबंध में पूछा गया, तो यह जबाव आया कि टिकट की दौड़ में उन्होंने पार्टी को छोड़ा।

    सभी जातियों को मिला प्रतिनिधित्व: बिजेंद्र

    ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जदयू ने प्रत्याशियों की जिस सुूची को जारी किया है, उसमें सभी जाति के लोगों का प्रतिनिधित्व है। इसके अलावा, दो महिलाओं को भी जगह मिली है।

    ये भी रहे मौजूद

    जदयू प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री अशोक चौधरी, लेसी सिंह, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, जमा खान व जयंत राज सहित विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी भी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: Agniveer Bharti 2024: बिहार के इन जिलों में आयोजित होगी अग्निवीर परीक्षा, 19 हजार अभ्यर्थियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

    Bihar Politics: एक ऐसी लोकसभा सीट जिसने सभी का रखा मान, कभी पत्थर तोड़ने वाली को पहुंचाया संसद तो...

    Bihar News: KK Pathak के किस आदेश पर भड़क गए राज्यपाल आर्लेकर? आईना दिखाकर दे डाली ऐसी नसीहत