Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalan Singh: क्या लालू के साथ जाएंगे नीतीश? अब ललन सिंह ने दे दिया बड़ा बयान; सियासत हुई तेज

    Lalan Singh on Nitish Kumarबिहार में सियासी तूफान के बीच जेडीयू नेता ललन सिंह ने लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। ललन सिंह के बयान से सियासत और तेज हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन जेडीयू का स्टैंड स्पष्ट है। लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए विपक्षी गठबंधन के दरवाजे खुले हैं।

    By Sanjeev Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 02 Jan 2025 03:25 PM (IST)
    Hero Image
    ललन सिंह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार (जागरण)

     एएनआई, पटना। Nitish Kumar News: बिहार में एक बार फिर से उठे सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह का बयान सामने आया है। ललन सिंह ने इस बार लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को दिए ऑफर पर जवाब दिया है। ललन सिंह ने साफ-साफ बता दिया कि जेडीयू का स्टैंड क्या है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम एनडीए के साथ हैं और पूरी दृढ़ता के साथ हैं। लोग क्या कहते हैं, मैं उस पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है; लोग जो चाहें कह सकते हैं।

    बता दें कि ललन सिंह का यह बयान लालू प्रसाद यादव के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार के लिए विपक्षी गठबंधन के दरवाजे हमेशा खुले हैं।

    हालांकि, लालू के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके बेटे तेजस्वी यादव ने कहा, आप उनसे यह पूछते रहिए; वह और क्या कहेंगे? उन्होंने यह बात आप सभी को शांत करने के लिए कही है।

    तेजस्वी का लालू से उलट बयान

    लालू यादव ने जहां नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खोलने की बात कही तो तेजस्वी अब खुद के दम पर सरकार बनाने की बात कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने 2025 में बिहार के लिए राज्य से बेरोजगारी और पलायन को समाप्त करने का वादा किया।

    आगामी वर्ष के लिए तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि नए साल में, हमने संकल्प लिया है कि इस बार हम बिहार से बेरोजगारी और पलायन को समाप्त करेंगे। हम नए साल में एक नई सरकार बनाएंगे।

    तेजस्वी ने बताई सरकार बनने के बाद की प्लानिंग

    • आरजेडी नेता ने कहा कि अगर नई सरकार चुनी गयी तो वह शिक्षा, चिकित्सा, आय, सिंचाई और जवाबदेही सहित प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
    • उन्होंने राज्य की प्रशासनिक मशीनरी में महत्वपूर्ण सुधारों की आवश्यकता पर भी बल दिया।
    • तेजस्वी यादव ने कहा हम ऐसी सरकार बनाएंगे जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई होगी...जहां नौकरशाही खत्म होगी।
    • तेजस्वी यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि लोगों के समर्थन और आशीर्वाद से उनका दृष्टिकोण साकार होगा।
    • उन्होंने कहा कि यदि सभी लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ है, तो हम अपने संकल्प में सफल होंगे।
    • तेजस्वी यादव ने दोहराया कि वर्ष का प्राथमिक लक्ष्य बिहार को आर्थिक प्रगति और सामाजिक कल्याण के मामले में आगे बढ़ाना है, उन्होंने कहा कि इस नए साल में हमें बिहार को आगे ले जाना है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: कौन है बिहार सरकार का सबसे अमीर मंत्री? जानिए CM नीतीश, सम्राट समेत दूसरे मिनिस्टर की संपत्ति

    Bihar News: बिहार में 'कुछ' होने वाला है? 'नए साल में नई सरकार', तेजस्वी यादव के 'लेटर' से नीतीश कुमार की बढ़ेगी टेंशन