अमित शाह ने नीतीश के साथ की साजिश, ललन ने हाथ जोड़कर जारी किया वीडियो; तेजस्वी का भी लिया नाम
ललन ने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि अमित शाह ने नीतीश कुमार के साथ साजिश की। 2017 में शाह ने सीबीआइ का दुरुपयोग कर तेजस्वी को आइआरटीसी केस मे ...और पढ़ें

जागरण टीम, पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का केंद्रीय गृह मंत्री पर हमला करना जारी है। शनिवार को उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से अमित शाह पर पटलवार किया। ललन ने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि अमित शाह ने नीतीश कुमार के साथ साजिश की। सबकुछ शाह की ही देखरेख में हुआ है। 2017 में शाह ने सीबीआइ का दुरुपयोग कर तेजस्वी को आइआरसीटीसी केस में फंसाने की कोशिश की और महागठबंधन को तोड़वाया। ललन ने कहा कि अमित शाह फिरसे सीबीआइ द्वारा तेजस्वी की जमानत रद्द करवाने की अपील करवाई है। जदयू अध्यक्ष ने अमित शाह से कहा कि सीबीआइ को पालतू तोता बनाकर उसका दुरुपयोग करना बंद करें।
माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी,
आपने श्री @NitishKumar जी के साथ साज़िश की है, सबकुछ आपकी ही देखरेख में हुआ है। 2017 में आपने सीबीआई का दुरूपयोग कर @yadavtejashwi जी को आईआरटीसी केस में फंसाने की कोशिश की और महागठबंधन को तुड़वाया।
1/2 pic.twitter.com/8T0SgIXRKk
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) September 24, 2022
शाह जुमला से आगे नहीं बढ़ पाए
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि आठ साल तक शासन में रहने के बावजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जुमला से आगे नहीं बढ़ पाए हैं। सीमांचल में भी उन्होंने जुमलेबाजी ही की। शाह ने अपने भाषण में कहा था कि पूर्णिया में हवाई अड्डा बन गया है।ललन सिंह ने शनिवार को अपने टवीट में शाह से सवाल किया-कहां है हवाई अड्डा? कम से कम अब तो बिहार के लोगों को ठगना बंद कीजिए। उन्होंने कहा कि जिस देश का गृह मंत्री ही जुमलेबाज हो, उस देश का भविष्य क्या होगा? अब तो भाजपा मुक्त देश ही एक मात्र विकल्प है। एक अन्य ट्वीट में ललन सिंह ने गृह मंत्री को बड़बोलापन छोड़ कर आत्म चिंतन करने की सलाह दी है।
माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी,
आपने श्री @NitishKumar जी के साथ साज़िश की है,.....और महागठबंधन को तुड़वाया। अब फिरसे सीबीआई द्वारा @yadavtejashwi जी की जमानत रद्द करवाने की अपील करवाई गई है।
सीबीआई को पालतू तोता बनाकर इसका दुरूपयोग करना बंद किजिए गृहमंत्री जी।
2/2 pic.twitter.com/IVQfosLwNg
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) September 24, 2022
बड़बोलापन अहंकार का द्योतक
उन्होंने कहा कि बड़बोलापन अहंकार का द्योतक है। पूर्णिया की सभा में ललन सिंह को नया नेता बताए जाने पर भी ट्वीट में टिप्पणी की गई है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा है-देश के माननीय जुमलेबाज गृह मंत्री अमित शाह जी, आप जब सिर्फ 10 वर्ष के थे, तब से मैं राजनीति में सक्रिय हूं। मेरा राजनीतिक जीवन 1974 के छात्र आन्दोलन के संघर्ष के साथ प्रारंभ हुआ है। पता नहीं आपका राजनीतिक जीवन किस संघर्ष से शुरू हुआ है?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।