Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मजदूरों और सरकार के बीच दूरी होगी कम, श्रम कल्याण बोर्ड ने शुरू की नई पहल

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 10:46 AM (IST)

    श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने पटना में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल से श्रमिकों को 16 कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन पंजीकरण और सहायता के लिए आवेदन करने की सुविधा मिलेगी। मंत्री ने कहा कि यह श्रमिकों और सरकार के बीच पारदर्शिता लाएगा और योजनाओं का तेजी से कार्यान्वयन सुनिश्चित करेगा।

    Hero Image
    एक पोर्टल पर श्रमिकों से जुड़ी 16 योजनाओं की जानकारी उपलब्ध। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के डिजिटल पोर्टल (https://bocwscheme.bihar.gov.in) का शुभारंभ किया।

    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रमिक कल्याण योजनाओं के डिजिटलीकरण की दिशा में बिहार सरकार का यह बड़ा कदम है।

    इस पोर्टल के माध्यम से अब बिहार के लाखों श्रमिक बोर्ड की 16 कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी, आनलाइन पंजीकरण, नवीकरण, सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    वहीं, इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन की स्थिति की रीयल-टाइम ट्रैकिंग की सुविधा पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल तकनीक के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जो श्रमिकों और सरकार के बीच की दूरी को खत्म करेगा और प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बोर्ड की सभी योजनाएं अब नए पोर्टल के माध्यम से तेजी से और सुगमता से लागू की जाए, जिससे अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को लाभ मिल सके।

    इस अवसर पर विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार, बोर्ड के सचिव सुनील कुमार यादव, श्रमायुक्त राजेश भारती और संयुक्त श्रमायुक्त विजय कुमार मौजूद रहे।

    इसके अलावा, संयुक्त सचिव राजीव रंजन, इंडियन बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक विवेक, उप महाप्रबंधक अमन कुमार झा, सहायक महाप्रबंधक रुचिर कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।