कुंभ व उपासना एक्सप्रेस का 12 से शुरू होगा परिचालन
पटना। हरिद्वार में महाकुंभ के आयोजन के कारण यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने निर्णय लिया है।

पटना। हरिद्वार में महाकुंभ के आयोजन के कारण यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने कुंभ व उपासना एक्सप्रेस के परिचालन का निर्णय लिया है। दोनों ट्रेनों का परिचालन 12 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इनकी समय सारिणी पहले की ही तरह रहेगी।
02327 हावड़ा-देहरादून (उपासना) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को किया जाएगा। इसी तरह 02369 हावड़ा-हरिद्वार (कुंभ) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जनवरी से 29 अप्रैल तक मंगलवार व शुक्रवार को छोड़ सप्ताह के शेष सभी दिनों में होगा। इसी तरह वापसी में 02328 देहरादून-हावड़ा (उपासना) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जनवरी से एक मई तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को होगा। वहीं, 02370 हरिद्वार-हावड़ा (कुंभ) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को छोड़ सप्ताह के शेष सभी दिनों में होगा। इन स्पेशल ट्रेनों में एसी-टू, एसी थ्री के साथ ही स्लीपर व जनरल श्रेणी में भी टिकटों का आरक्षण शुरू कर दिया गया है।
वहीं, रेलवे की ओर से वाया गया होते हुए हावड़ा से ऋषिकेश के लिए अलग से प्रतिदिन एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया, 03009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन किया जाएगा। वापसी में यह 03010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी से दो मई तक प्रतिदिन होगा। यह ट्रेन हावड़ा से वाया गया होकर चलेगी। अब 31 मार्च तक चलेंगी सात जोड़ी मेमू पैसेंजर गाडि़यां
पटना। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल प्रबंधन ने पटना, पाटलिपुत्र, सोनपुर, रक्सौल, दरभंगा व सहरसा से चलाई जा रही सात जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब 31 मार्च तक करने का निर्णय लिया है। पहले यह ट्रेन 31 जनवरी तक ही चलनी थीं। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना आवश्यक होगा।
गाड़ी संख्या 03213 झाझा-पटना पैसेंजर स्पेशल के परिचालन का दिन ठहराव व समय नियमित गाड़ी संख्या 63207 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर के अनुसार होगा। गाड़ी संख्या 03214 पटना- झाझा पैसेंजर स्पेशल के परिचालन का दिन, ठहराव व समय नियमित गाड़ी संख्या 63212 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर के अनुसार होगा। गाड़ी संख्या 03229 पटना - डीडीयू जंक्शन सवारी गाड़ी के परिचालन का दिन, ठहराव और समय नियमित गाड़ी संख्या 63227 पटना- डीडीयू मेमू सवारी गाड़ी के अनुसार होगा। गाड़ी संख्या 03230 डीडीयू- पटना पैसेंजर स्पेशल गाड़ी संख्या 63228 के मुताबिक, गाड़ी संख्या 03367 कटिहार-सोनपुर सवारी गाड़ी का परिचालन का दिन, ठहराव और समय नियमित गाड़ी 63305 की तर्ज पर होगा। गाड़ी संख्या 03368 सोनपुर-कटिहार पैसेंजर स्पेशल ट्रेन संख्या 63306 की तर्ज पर चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 03215-16 रक्सौल-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नियमित ट्रेन 75215-16 रक्सौल -पाटलिपुत्र की तर्ज पर चलेगी। गाड़ी संख्या 05509-10 सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03357
दरभंगा-पटना पैसेंजर स्पेशल गाड़ी संख्या 03358 पटना-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03359 सहरसा- पटना पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03360 पटना- सहरसा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।