एक बार फिर चर्चा में शहाबुद्दीन, जानिए उनके कुछ विवादास्पद बोल
सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते आए हैं। आइए नजर डालते हैं उनके ऐसे ही कुछ विवादित बयानों पर, जो सुर्खियां रहीं।
पटना [अमित]। राजद के बाहुबली नेता और सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन मंगलवार को सिवान कोर्ट में पेश किए गए। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। कोर्ट ने उन्हें जेल की तस्वीर वायरल होने के मामले में जमानत दे दी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कुछ 'खास' नहीं कहा। हालांकि, समय-समय पर उनके बड़बोले बोल चर्चा में रहे हैं। आइए नजर डालते हैं शहाबुद्दीन के कुछ विवादित बयानों पर...
शहाबुद्दीन के विवादित बोल
नीतीश व लालू पर
विशेष परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार।
हमारे नेता लालू यादव ही हैं। मुझे उनकी ही छत्रछाया में रहना है।
हाईकोर्ट से बेल पर छूटने पर
कोर्ट ने मुझे जेल भेजा और अब कोर्ट ने ही मुझे आजाद किया है।
सुप्रीम कोर्ट को लेकर बोले
कोर्ट के आदेश पर बाहर आया हूं। यदि कहेगी तो फिर जेल चला जाऊंगा।
सियासत में अपनी भूमिका पर
राजनीति में मेरी भूमिका नाविक की तरह है.
केंद्र की मोदी सरकार पर
मोदी एक दुकानदार हैं, उनकी सरकार को जीरो नंबर।
रंगदारी के आरोप पर
महज 10 हजार रुपये सैलरी पाने वाले से कोई क्या रंगदारी मांगेगा?
अपनी इमेज के सवाल पर
मैं अपनी इमेज नहीं बदलूंगा। 26 साल से लोगों ने मुझे इसी रूप में स्वीकारा है।
जेल से फोटो हुआ था वायरल, कोर्ट से शहाबुद्दीन को मिली जमानत
बिहार में कबाड़ से बना एक अनोखा CAFE, नाम के अनुरूप देता एनर्जी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।