Industry Registration in Bihar: बिहार में नया उद्योग शुरू करना है तो जान लें रजिस्ट्रेशन कराने का तरीका
Process of industry registration in Bihar बिहार की नई सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव पहल कर रही है। यहां आप जान सकते हैं कि बिहार में उद्योग का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रक्रिया क्या है?

पटना, दिलीप ओझा। उद्योग आधार का चलन एक अप्रैल से बंद हो चुका है। इसकी जगह अब सभी तरह के उद्योगों को उद्यम रजिस्ट्रेशन कराना है। इस कड़ी में 31 दिसंबर 2020 तक बिहार में 37,973 उद्योगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। हालांकि यह आंकड़ा उद्योगों की संख्या के मुकाबले बेहद कम है, क्योंकि बिहार में आठ लाख से अधिक उद्योगों की ओर से उद्योग आधार लिया गया था।
उद्योग आधार अब वैध नहीं
उद्योग आधार की व्यवस्था वर्ष 2015 में लागू की गई थी। यह व्यवस्था 31 मार्च 2021 को समाप्त हो चुकी है। यानी उद्योग आधार अब वैध नहीं है, क्योंकि एक अप्रैल 2021 से इसका स्थान उद्यम रजिस्ट्रेशन ले चुका है।
जीएसटी नंबर में राहत
उद्यम रजिस्ट्रेशन को जीएसटी और पैन से भी जोड़ा गया है। जाहिर है उद्यम रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जीएसटी नंबर और पैन कार्ड भी जरूरी है। हालांकि नये प्रावधान के अनुसार राहत की बात यह कि 40 लाख रुपये सालाना टर्नओवर वाले उद्यमियों के लिए जीएसटी नंबर लेना अनिवार्य नहीं है।
उद्यम रजिस्ट्रेशन सबके लिए जरूरी
बता दें कि दिसंबर 2019 तक बिहार में 8,73,241 उद्यमियों ने उद्योग आधार लिया था। नये उद्योग स्थापित करने वालों से लेकर इन सभी उद्यमियों को भी नई व्यवस्था के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की वेबसाइट (udyamregistration.gov.in) पर जाकर उद्यम रजिस्ट्रेशन कराना है। एमएसएमई-विकास संस्थान के सहायक निदेशक सम्राट झा ने कहा कि फार्म स्वघोषित आधार पर भरना है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उद्यमी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए किसी तरह का शुल्क भी नहीं देना होता है।
बिहार में अब तक हुए कुल 37973 यूनिटों के रजिस्ट्रेशन में माइक्रो श्रेणी में 37,365, स्माल श्रेणी में 534, और मीडियम श्रेणी में 74 यूनिटें शामिल हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 31 दिसंबर 2020 तक कुल 13,74,049 लाख यूनिटों का उद्यम रजिस्ट्रेशन हो पाया है।
टॉप -5 राज्यों की स्थिति
31 दिसंबर 2020 तक के उद्यम रजिस्ट्रेशन के आंकड़े जारी हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 3,27,855 रजिस्ट्रेशन हुआ है। यह पहले स्थान पर है। तमिलनाडु में 1,59,490 उद्यम रजिस्ट्रेशन हुआ है और यह दूसरे स्थान पर है। 1,21, 931 रजिस्ट्रेशन के साथ गुजरात तीसरे स्थान पर है। राजस्थान में 1,11,724 रजिस्ट्रेशन हुआ है और यह चौथे स्थान पर है। 1,021,39 रजिस्ट्रेशन के साथ उत्तर प्रदेश पांचवें स्थान पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।