KK Pathak: आखिर क्या चाहते हैं केके पाठक? अब तक ज्वाइन नहीं किया नया विभाग; अपनी नेम प्लेट भी हटवाई
राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक का तबादला 13 जून को शिक्षा से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कर दिया था। उस समय पाठक अवकाश पर चल रहे थे। विभाग की ओर अपर मुख्य सचिव के कक्ष के बाहर उनका नेम प्लेट लगा दिया। वहीं अब सूत्रों ने बताया कि केके पाठक ने आपत्ति की कि बिना उनकी सहमति से नेम प्लेट क्यों लगाया गया।

राज्य ब्यूरो, पटना। KK Pathak News राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में पदभार ग्रहण किए बिना भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी केके पाठक चर्चा में आ गए हैं। उनके अबतक पदभार ग्रहण न करने के कारण सरकार ने बुधवार की शाम दीपक कुमार सिंह को इस पद का प्रभार दे दिया है।
वह पाठक के अवकाश से लौटने या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। पाठक से पहले दीपक कुमार सिंह ही इस विभाग के अपर मुख्य सचिव थे। 13 जून को दीपक ग्रामीण कार्य विभाग और पाठक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भेज दिए गए।
शिक्षा विभाग में हाई लेवल ड्रामा
इस बीच पाठक को लेकर मंगलवार की रात से ही विभाग में हाई लेवल ड्रामा शुरू हो गया। अधिसूचना के अनुसार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के कक्ष के बाहर केके पाठक का नेम प्लेट 14 जून को लगा दिया। एक नेम प्लेट सर्वेक्षण संस्थान स्थित अपर मुख्य सचिव के कक्ष के बाहर भी लगाया गया।
केके पाठक ने जताई आपत्ति
इसके अलावा विभाग के वेबसाइट पर भी पाठक का नाम अपर मुख्य सचिव के रूप में दे दिया गया। सूत्रों ने बताया कि केके पाठक ने आपत्ति की कि बिना उनकी सहमति से नेम प्लेट क्यों लगाया गया। उनकी आपत्ति के बाद कक्ष के बाहर का नेम प्लेट हटा दिया गया है। वेबसाइट पर भी उनका नाम हटा दिया गया।
शिक्षा विभाग में रहने के दौरान ही केके पाठक अवकाश पर चले गए थे। उस समय अवकाश की अवधि 24 जून तक बताई गई थी। बुधवार की शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने दीपक कुमार सिंह को इस विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार दे दिया। पाठक के आने तक वे इस पद पर बने रहेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।