Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK Pathak: आखिर क्या चाहते हैं केके पाठक? अब तक ज्वाइन नहीं किया नया विभाग; अपनी नेम प्लेट भी हटवाई

    Updated: Wed, 19 Jun 2024 06:18 PM (IST)

    राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक का तबादला 13 जून को शिक्षा से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कर दिया था। उस समय पाठक अवकाश पर चल रहे थे। विभाग की ओर अपर मुख्य सचिव के कक्ष के बाहर उनका नेम प्लेट लगा दिया। वहीं अब सूत्रों ने बताया कि केके पाठक ने आपत्ति की कि बिना उनकी सहमति से नेम प्लेट क्यों लगाया गया।

    Hero Image
    बिहार के CM नीतीश कुमार और अपर मुख्य सचिव केके पाठक। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। KK Pathak News राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में पदभार ग्रहण किए बिना भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी केके पाठक चर्चा में आ गए हैं। उनके अबतक पदभार ग्रहण न करने के कारण सरकार ने बुधवार की शाम दीपक कुमार सिंह को इस पद का प्रभार दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह पाठक के अवकाश से लौटने या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। पाठक से पहले दीपक कुमार सिंह ही इस विभाग के अपर मुख्य सचिव थे। 13 जून को दीपक ग्रामीण कार्य विभाग और पाठक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भेज दिए गए।

    शिक्षा विभाग में हाई लेवल ड्रामा

    इस बीच पाठक को लेकर मंगलवार की रात से ही विभाग में हाई लेवल ड्रामा शुरू हो गया। अधिसूचना के अनुसार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के कक्ष के बाहर केके पाठक का नेम प्लेट 14 जून को लगा दिया। एक नेम प्लेट सर्वेक्षण संस्थान स्थित अपर मुख्य सचिव के कक्ष के बाहर भी लगाया गया।

    केके पाठक ने जताई आपत्ति

    इसके अलावा विभाग के वेबसाइट पर भी पाठक का नाम अपर मुख्य सचिव के रूप में दे दिया गया। सूत्रों ने बताया कि केके पाठक ने आपत्ति की कि बिना उनकी सहमति से नेम प्लेट क्यों लगाया गया। उनकी आपत्ति के बाद कक्ष के बाहर का नेम प्लेट हटा दिया गया है। वेबसाइट पर भी उनका नाम हटा दिया गया।

    शिक्षा विभाग में रहने के दौरान ही केके पाठक अवकाश पर चले गए थे। उस समय अवकाश की अवधि 24 जून तक बताई गई थी। बुधवार की शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने दीपक कुमार सिंह को इस विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार दे दिया। पाठक के आने तक वे इस पद पर बने रहेंगे।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: चुनावी दहलीज पर उड़े खून के छींटे, रेड जोन में पहुंची लालू की कैंडिडेट बीमा भारती

    ये भी पढ़ें- KK Pathak: शिक्षा विभाग से हटाए गए केके पाठक, नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला; इस IAS को मिला जिम्मा