Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किलकारी के बच्चों का कॉमेडी शो 'चलो हंसते हैं' लांच

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 10 Sep 2020 12:42 AM (IST)

    बिहार बाल भवन किलकारी के बच्चों ने एक बार फिर से किया कमाल

    किलकारी के बच्चों का कॉमेडी शो 'चलो हंसते हैं' लांच

    पटना। बिहार बाल भवन, किलकारी के बच्चों द्वारा तैयार कॉमेडी शो 'चलो हंसते हैं' को बुधवार को लांच किया गया। किलकारी की निदेशिका ज्योति परिहार, फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम और किलकारी के बच्चों ने मिलकर इसे लांच किया। इस मौके पर ज्योति ने कहा कि घर में बैठे बोर हो रहे बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए कॉमेडी शो को तैयार किया गया है। कोरोना काल में ये शो बच्चों के लिए उपहार है। इससे बच्चों में ऊर्जा बनी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनोद अनुपम ने कहा कि बच्चों ने पूरी तरह प्रोफेशनल तरीके से काम किया है। दर्शकों के बीच जाने के लिए प्रोफेशनल होना ही पड़ेगा। परफेक्ट चीजों से ही लोग का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। उन्होंने सेट डिजाइन और सिनेमेटोग्राफी की तारीफ की, साथ ही साउंड को और बेहतर बनाने का सुझाव दिया। इस शो में राइटर, एडिटर, एक्टर और वीडियोग्राफर सब किलकारी के ही बच्चे हैं। शो की शूटिंग भी किलकारी परिसर में ही की गई है।

    मम्मी-पापा की नोकझोंक से गुदगुदाया :

    शो में पहला एपिसोड 'मम्मी-पापा का कचर-पचर' को दिखाया जा रहा है। यह मिस्टर शेर सिंह और मिसेज शांति देवी की नोक-झोंक पर आधारित है। मिस्टर शेर सिंह के पिताजी तस्वीर में टंगे-टंगे इनके झगड़े से अपने दिनों को याद करते हैं। बेटा लेमचुसवा महाभारत धारावाहिक में उलझ गया है। पड़ोस की पुष्पा जी घर फोड़नी अपने घर में कम, दूसरों के घर में ज्यादा दिखाई देती हैं।

    --------

    मैं इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज, कपिल शर्मा शो, जी सिने अवार्ड, जी रिश्ते अवार्ड में काम कर चुका हूं। पिछले पांच सालों से किलकारी में अभिनय सीख रहा हूं।

    -हर्ष राज, किरदार-सुखी लाली यह मेरा पहला कॉमेडी शो है। किलकारी के 5-6 नाटकों में काम कर चुका हूं। पिताजी दवा दुकान में काम करते हैं।

    - मुकुल, किरदार-लेमचुसवा इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज और सबसे बड़ा कलाकार के मेगा ऑडिशन तक मैं पहुंच पाई थी। इस शो में एक गुस्सैल पत्‍‌नी का किरदार निभा रही हूं। जो अपने पति पर नियंत्रण रखती है।

    -कोमल, किरदार-शांति देवी मैं पहले 7-8 नाटकों में काम कर चुकी हूं। कॉमेडी रोल करना मुझे बहुत पसंद है। पिताजी की किराना दुकान है। किलकारी में दो सालों से अभिनय सीख रही हूं।

    - शिवानी, किरदार -घर फोड़नी एपिसोड-1 के प्रतिभागी

    अभिनय- कार्तिकेय राज, स्नेहा, मुकुल, कोमल

    स्क्रीप्ट राइटर- आकाश, हेमा और वर्षा

    सेट डिजायन- प्रकाश भारती एवं संटू गुप्ता

    मेकअप- जीतू और जीवित

    कॉस्ट्यूम- अंकित शर्मा

    साउंड- राहुल कुमार

    लाइट- विनय चौहान, रौनक एवं सूरज

    रिहर्सल कोऑर्डिनेटर- सैंटी कुमार

    कैमरा- निखिल, आदित्य, अमित, विराट और विक्रम

    एडीटर- आर्यन कुमार

    एक्टिंग मेंटर- रविभूषण कुमार और संतोष मेहरा

    निर्देशन- अभिषेक राज

    परिकल्पना- ज्योति परिहार, निदेशक, किलकारी