खेसारीलाल यादव लेकर आ रहे अपना सबसे बेहतरीन बोलबम गीत, जय-जय शिवशंकरा का पोस्टर वायरल
खेसारी लाल यादव का बालाजी रिकार्ड्स द्वारा निर्मित भक्ति गीत जय-जय शिवशंकरा बन कर तैयार है। गाने के विषय में खेसारी लाल कहते हैं ये मेरे अब तक का सबसे बेहतरीन बोलबम गीत है। इसके बोल डांस मूव्स सब एवरग्रीन हैं।

जागरण टीम, पटना। गायकी और अभिनय के बल पर खेसारी लाल यादव ने दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है। फैन्स भी खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को खूब पसंद करते हैं। खेसारी के प्रशंसक की नजर उनकी हर एक एक्टिविटी पर रहती है। इस बीच खेसारी लाल यादव के एक गाने का पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। बालाजी रिकार्ड्स द्वारा निर्मित भक्ति गीत जय-जय शिवशंकरा बन कर तैयार है। गाना जल्द ही फैन्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। इस बीच खेसारी के फैन्स गीत का पोस्टर शेयर करने लगे हैं। गाने के विषय में खेसारी लाल कहते हैं ये मेरे अब तक का सबसे बेहतरीन बोलबम गीत है। मेरे तमाम गीतों में ये गाना मेरे दिल के सबसे करीब है। इसके बोल डांस मूव्स सब एवरग्रीन हैं। सावन के बाद भी दर्शक गीत को रोज सुनना चाहेंगे।
बालाजी रिकार्ड्स के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज होगा गाना
बालाजी रिकार्ड्स के निर्माता प्रवीण ओझा ने गीत के विषय में बताया कि गाने के बोल बढ़िया हैं। खेसारी लाल की आवाज ने इसे उम्दा बना दिया है। उनके डांस मूव्स ने इस गाने को ग्रैंड बना दिया है। इसकी शूटिंग बहुत ही भव्य पैमाने पे की गई है। जल्द ही ये गीत दर्शकों के लिए बालाजी रिकार्ड्स के यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से दर्शकों के बीच होगा। गीत में सुपरस्टार खेसारीलाल के साथ प्रियंका सिंह नजर आएंगी। इसके निर्माता प्रवीण ओझा हैं। जबकि पीआरओ सर्वेश कश्यप हैं। म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशू सिंह तो गीतकार पवन पांडे व निर्देशक आशीष सत्यार्थी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।