Bihar Election: खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव ने राजद का समर्थन करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वह नहीं मानती हैं, तो वह तेजस्वी यादव के लिए प्रचार करेंगे। खेसारी ने तेजस्वी और अखिलेश यादव के साथ अपने पारिवारिक संबंधों का भी उल्लेख किया।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार कई गायक और अभिनेता भी चुनाव मैदान में हैं, जबकि कई चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने भी चुनाव लड़ने पर चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने कहा है कि वह राजद का प्रचार करेंगे। जहां तक चुनाव लड़ने का सवाल है, तो वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी चुनाव लड़ें, लेकिन अभी वह मान नहीं रही हैं।
खेसारी लाल यादव का कहना है, "मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी चुनाव लड़े, मैं पिछले 4 दिनों से उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा हूं। अगर वह मान जाती हैं तो हम नामांकन दाखिल करेंगे, नहीं तो मैं सिर्फ प्रचार करूंगा और भैया (तेजस्वी यादव) को जिताने की कोशिश करूंगा।"
#WATCH | Patna: On the Bihar Assembly elections, Bhojpuri singer and actor Khesari Lal Yadav says, "I want my wife to contest the election, I have been trying to convince her for the last 4 days. If she agrees, we will file the nomination; otherwise, I will only campaign and try… pic.twitter.com/EjzOgdduS3
— ANI (@ANI) October 15, 2025
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव से उनके घरेलू संबंध हैं और चुनाव लड़ने को लेकर दोनों का दबाव भी है। अगर पत्नी मान जाती हैं, तो वह चुनाव मैदान में जरूर उतरेंगे।
बता दें कि इससे पहले अभिनेता पवन सिंह और गायक मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं। मैथिली के दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं। वहीं पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार किया है। इसके अलावा जनसुराज से गायक रितेश पांडेय चुनाव मैदान में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।