Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kharmas 2025 December: आज शुरू होगा खरमास, एक महीने तक मांगलिक कार्यों पर लगेगा विराम

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 06:00 AM (IST)

    आज से खरमास शुरू हो रहा है, जिसके चलते एक महीने तक मांगलिक कार्य स्थगित रहेंगे। खरमास में शुभ कार्य जैसे विवाह आदि नहीं किए जाते हैं। यह समय धार्मिक द ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पटना। पौष कृष्ण प्रतिपदा में मंगलवार से खरमास (Kharmas 2025 December) शुरू होगा। खरमास में मांगलिक कार्यों पर एक महीने लिए विराम लग जाएगा। सूर्य के गुरु की राशि धनु में गोचर करने पर खरमास शुरू होगा और मकर राशि में प्रवेश पर खत्म हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्य उत्तरायण होते ही मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे। इस महीने में विष्णु सहस्त्रनाम, पुरुष सूक्त, सत्यनारायण कथा, भागवत पाठ आदि करने से कई गुना पुण्य फल मिलता है।

    खासकर भगवान विष्णु का पूजा करने से जल्द प्रसन्न होते हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा ने बताया कि खरमास में पितृ पिंडदान का खास महत्व है।

    16 दिसंबर की दोपहर 1:24 बजे सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे। फिर नए साल में 14 जनवरी को माघ कृष्ण एकादशी को रात 9:19 बजे सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होने से खरमास समाप्त हो जाएगा।

    वर्ष में दो बार लगता है खरमास

    वर्षभर में दो बार खरमास लगता है। पहला खरमास धनुर्मास और दूसरा मीन मास में लगता है। सूर्य जब गुरु की राशियों धनु व मीन में प्रवेश करता है तो खरमास होता है।

    सूर्य के गुरु की राशि में प्रवेश करने से विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं होते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शादी-विवाह के शुभ योग के लिए बृहस्पति, शुक्र और सूर्य का शुभ होना जरूरी है।